भारत-वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज का पहला मैच आज 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना है. इस टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
गौरतलब है, कि इससे पहले हुए 3 मैच की वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 3-0 से वेस्टइंडीज के ऊपर क्लीन स्वीप किया था. अब एक बार फिर भारतीय फैन्स को इस सीरीज में भी भारत की बड़ी सीरीज जीत का इंतज़ार है. 5 मैचों की इस टी-20 स्क्वाड में भारतीय टीम की तरफ से 5 स्पिनर को शामिल किया गया है, अब देखना दिलचस्प होगा की कप्तान रोहित शर्मा किन 2 स्पिनरो के साथ जाते हैं.
पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. ईशान किशन
3. श्रेयस अय्यर
4. सूर्य कुमार यादव
5. दीपक हुड्डा
6. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
7. हार्दिक पाण्ड्या
8. आर आश्विन
9. भुवनेश्वर कुमार
10. रवि बिश्नोई
11. हर्षल पटेल
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाण्ड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर) दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टी-20 टीम -
निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शामराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडन वाल्श जूनियर.
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत का टी-20 कार्यक्रम
पहला टी-20 : 29 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा टी-20 : 01 अगस्त, सेंट किट्स
तीसरा टी-20 : 02 अगस्त, सेंट किट्स
चौथा टी-20 : 06 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवा टी-20 : 07 अगस्त, फ्लोरिडा