इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, दूसरे वनडे में 100 रनों से भारत की हार के बाद यह श्रृंखला 1-1 से बराबरी

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ़ तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, दूसरे वनडे में 100 रनों से भारत की हार के बाद यह श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर आ पहुंची है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई (रविवार) को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से शायद ही कोई 1-2 बदलाव किया जाए क्योंकि ऐसे निर्णायक मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बड़ा बदलाव कर कोई रिस्क लेना नहीं चाहेंगी. लेकिन आखिरी 2 वनडे में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे मैच में बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है. 

रोहित, शिखर, विराट की फॉर्म ने बढाई चिंता

publive-image

इंग्लैंड दौरे पर 2-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नज़रें अब वनडे सीरीज जीतने पर होंगी, पहले वनडे मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले से 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के लिए इस वक़्त सबसे बड़ी समस्या है टॉप-3 का फॉर्म में ना होना, कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली लगातार बड़ी पारी खेलने में असफल हो रहे हैं. वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो भारतीय गेंदबाज पिछले दोनों मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

publive-image

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित 11 :

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. शिखर धवन

3. विराट कोहली

4. सूर्यकुमार यादव

5. ऋषभ पंत (विकेट-कीपर)

6. हार्दिक पांड्या

7. रविन्द्र जडेजा

8. युजवेंद्र चहल

9. जसप्रीत बुमराह

10. मोहम्मद शमी

11. अर्शदीप सिंह

कुछ इस प्रकार है भारत-इंग्लैंड की स्क्वाड :  

publive-image

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड : जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन,  पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.

Latest Stories