रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह दूसरा सत्र चल रहा है, अब यह अपने समापन की ओर बढ़ने लगा है. इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज 28 सितम्बर 2022 को इंडिया लीजेंड्स का सामना ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से होगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है.
इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, इसमें 23 मुकाबले खेलने हैं, इसका आयोजन 10 सितम्बर को कानपुर में हुआ था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसका पहला सेमी-फाइनल मैच आज 28 सितम्बर और दूसरा सेमीफाइनल मैच कल 29 सितम्बर को होना है. इसका फाइनल रायपुर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 अक्टूबर को खेला जाएगा.
पहले सेमीफाइनल में आज इंडिया लीजेंड्स का सामना ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से
कप्तान सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना शेन वाटसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से अब से कुछ ही देर बाद शुरू होने जा रहा है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट मिलेगा तो हारने वाली टीम अपने घर जाएगी.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज एक ऐसी लीग जहां दुनिया भर के तमाम बड़े और बहुत पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर से आपको खेलते हुए दिख रहे हैं, इसके पहले सीजन में 2020-21 में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हरा दिया था. इस सत्र का दूसरा सेमीफाइनल मैच कल श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा.
दरअसल, इस सीरीज की शुरुआत कानपुर में इसलिए हुई थी, क्योंकि यहीं पर राज्य में सबसे ज्यादा सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवांते हैं, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कॉरपोरेट के हेड अनस बकाई का कहना है, कि "जिस तरह से इस क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज को कराया जा रहा है, उनका मकसद लोगों में सड़क पर चलने के समय जागरूकता पहुंचाना और दुर्घटना होने पर कैसे लोगो की मदद करना है, यह संदेश पहुंचाना है.
जब इस मैच के दौरान टीवी पर ब्रेक आएंगे तब इंडिया समेत दुनिया भर के तमाम पुराने और दिग्गज क्रिकेटर लोगो को सड़क पर चलते वक्त सावधानियों का ख्याल रखने के बारे में बताएंगे. इस मैच का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, जियो टीवी और वूट एप उपलब्ध होंगी.
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की स्क्वाड :
इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा, रवि गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स : शेन वाटसन (कप्तान), एलेक्स डोलन, बेन डंक (विकेट कीपर), कैलम फर्गुसन, नाथन रियर्डसन, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन, जेसन क्रेज्जा, चड्ड सेयर्स, ब्रेट ली, ब्रायस मैकगेन, कैमरुन वाइट, स्टुअर्ट क्लार्क, जॉन हास्टिंग्स, डर्क नन्स, जॉर्ज होर्लिन.