भीलवाड़ा किंग्स को हरा इंडिया कैपिटल ने जीता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में इंडिया कैपिटल ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच को इंडिया कैपिटल ने आसानी से जीत लिया। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए यूसुफ पठान को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

author-image
By puneet sharma
New Update
भीलवाड़ा किंग्स को हरा इंडिया कैपिटल ने जीता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में इंडिया कैपिटल ने भीलवाड़ा किंग्स को 104 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच को इंडिया कैपिटल ने आसानी से जीत लिया। भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रोस टेलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए यूसुफ पठान को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

इस मैच का हाल इस तरह रहा

publive-image

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी इंडिया कैपिटल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआत में उसके 4 बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो गए। सबसे पहले कप्तान गौतम गंभीर पहले ही ओवर में मोंटी पनेसर का शिकार बने। फिर अगले ओवर में हैमिल्टन मसाकाद्जा और दिनेश रामदीन स्पिनर राहुल शर्मा का शिकार हो गए। डी स्मिथ भी मोंटी पनेसर की गेंद पर सस्ते में चलते बने। इंडिया कैपिटल का स्कोर हो गया 4 विकेट के नुकसान पर 21 रन, लगा उसकी पारी सस्ते में ही सिमट जाएगी। और अगर इंडिया कैपिटल 150 रनों के आंकड़ा भी छू ले तो बड़ी बात होगी। 

लेकिन उस समय पिच पर उतरे रोस टेलर और मिचेल जानसन के इरादे कुछ और ही थे। दोनों ने मिलकर 126 रनों की साझेदारी की, और टीम का स्कोर 200 रनों के पार ले जाने की नींव रखी। मिचेल जानसन जहाँ 62 रनों की पारी खेलकर ब्रेसनन की गेंद पर आउट हुए,तो वहीं टेलर 82 रन की शानदार पारी खेलने के बाद राहुल शर्मा का शिकार बने। एश्ले नर्स ने अंत में तेजी से 42 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। 

publive-image

इंडिया कैपिटल ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल शर्मा ने 4 विकेट और पनेसर ने 2 विकेट लिए, तो वहीं ब्रेसनन को 1 सफलता मिली। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। और अंत तक वो सिर्फ मैच में वापसी के लिए संघर्ष करते ही नज़र आए। पिछले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले उनके बल्लेबाज इस मैच में नाकाम रहे। भीलवाड़ा किंग्स की ओर से केवल पोटरफील्ड, वॉटसन, कारिया और श्रीसंत ही दो अंको में पहुंच सके। 

बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। अच्छी फॉर्म में चल रहे उसके बल्लेबाज पोटरफील्ड, वान याक, युसुफ पठान, इरफान पठान और राजेश विश्नोई इस मैच में असफल रहे, इसका खामियाजा टीम को हार कर भुगतना पड़ा। और आखिरकार पूरी टीम मात्र 107 रनों पर आल आउट हो गई। और उसे सिर्फ उपविजेता बनकर सन्तोष करना पड़ा। इंडिया कैपिटल की ओर से पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह ने 2-2 विकेट लिए, तो वहीं जानसन, प्लंकेट और रजत भाटिया को 1-1 विकेट मिला। 

Latest Stories