इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया, बिन्नी-पठान ने खेली तूफानी पारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल रात हुए, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में, इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच के हीरो रहे है स्टुअर्ट बिन्नी

author-image
By Abhishek Kumar
इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हराया, बिन्नी-पठान ने खेली तूफानी पारी
New Update

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल रात हुए, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले मैच में, इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया है. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए इस मैच के हीरो रहे है स्टुअर्ट बिन्नी, वहीं सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे सितारे कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए.

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से टी-20 सम्राट सुरेश रैना ने भी किफायती पारी खेली, इस मैच में भारत की तरफ से कई पुराने सितारे खेलते हुए दिखाई दिए, जिनमें मुनाफ पटेल, इरफान पठान भी शामिल रहे. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

बिन्नी-रैना और पठान ने इंडिया को पहुंचाया 200 के पार

publive-image

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना जोंटी रोड्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से हुआ. इस मैच में भारत की तरफ से बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा की जोड़ी उतरी थी.

इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका तब लगा जब मैच के छठे ओवर में कप्तान सचिन तेंदुलकर 15 बॉल 2 चौको की मदद पर 16 रन बनाकर आउट हुए, तब भारत का स्कोर 5.2 ओवर में 46 पर 1 था, इसके बाद नमन ओझा भी जल्दी ही 18 बॉल पर 4 चौको की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए.

फिर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना और स्टुअर्ट बिन्नी ने तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 38 बॉल पर 64 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया, तभी सुरेश रैना एक बेहतरीन पारी खेल कर 22 बॉल पर 33 रन बनाकर चलते बने, रैना ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

इस मैच में युवराज सिंह बल्ले से कुछ खास कर नहीं पाए और 6 बॉल पर 8 रन बनाकर वह भी चलते बने, लेकिन फिर एक छोड़ पर खड़े स्टुअर्ट बिन्नी का साथ देने के लिए आए विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए महज 33 गेंदों पर 88 रन की विशाल नाबाद साझेदारी कर भारत का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन तक पहुंचा दिया.

इस मैच में यूसुफ पठान ने अपनी आतिशी पारी की बदौलत 15 बॉल पर नाबाद 35 रन बना डाले, जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 4 शानदार छक्के लगे. वहीं इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया, बिन्नी ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े थे.

राहुल शर्मा, मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा के सामने नहीं टिक पाई जोंटी की टीम

publive-image

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से मिले 218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम शुरू से ही दवाब में खेलती हुई नजर आई और नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती चली गई, नतीजा यह हुआ की 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से इस मैच में राहुल शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए, तो वहीं लंबे वक़्त के बाद फील्ड पर उतरे मुनाफ पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 सफलता प्राप्त किए.

इस मैच में प्रज्ञान ओझा ने अपने 4 ओवर में 32 देते हुए 2 विकेट तो इरफान पठान ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 29 देकर 1 विकेट हासिल किए. युवराज सिंह ने भीं अपने 1 ओवर की गेंदबाजी में महज 7 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से एकमात्र सफल बल्लेबाज खुद कप्तान जोंटी रोड्स ही रहे.

जोंटी ने 27 बॉल पर 38 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से इस पारी के दौरान 5 चौके और 1 छक्के लगे. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 156 रन तक ही पहुंच सकी और इंडिया लीजेंड्स ने 61 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. 

अब इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स का अगला मैच 14 सितम्बर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होंगी. उस मैच में अब सबकी निगाहें एक बार फिर सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना और युवराज सिंह पर भी होगी.

#sachin tendulkar #Stuart Binny #Road Safety World Series #Jonty Rhodes #INDL Vs SAL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe