IND vs BAN, IND vs BAN 1st ODI: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में रविवार को खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से मात दी। इस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में ऑलआउट होकर 186 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर में 187 रन बनाकर 1 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। 10वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। यह पहली बार नहीं है जब भारत किसी वनडे में 1 विकेट से हारा हो। इससे पहले 5 बार और ऐसा हो चुका है।
डेथ ओवर्स में फीके पड़े गेंदबाज
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने एक समय पर 136 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम को जहां जीत के लिए 51 रन चाहिए थे तो वहीं भारत को 1 विकेट, लेकिन लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया की वापसी कराने वाले भारतीय गेंदबाज डेथ ओवर्स में फीके नजर आए और 1 विकेट तक नहीं निकाल सके। ऐसे में 10वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज के बीच 51 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को 1 विकेट से जीत दिला दी। मुस्तफिजुर 10 और मिराज 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
छठी बार हुआ ऐसा
रविवार को हुए मुकाबले से पहले टीम इंडिया 5 और वनडे में 1 विकेट से हार चुकी है। साल 1986 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को 1 विकेट से हार मिली थी। 2002 में जिम्बाब्वे ने मैन इन ब्लू को 1 विकेट से मात दी थी। साल 2013 में वेस्टइंडीज ने इंडिया को 1 विकेट से परास्त किया था। वहीं साल 2014 में पाकिस्तान ने भी ऐसा ही किया था। इसके बाद रविवार को बांग्लादेश ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को 1 विकेट से परास्त किया।
वनडे में भारत की 1 विकेट से हार
- बनाम पाकिस्तान (1986)
- बनाम जिम्बाब्वे (2000)
- बनाम जिम्बाब्वे (2002)
- बनाम वेस्टइंडीज (2013)
- बनाम पाकिस्तान (2014)
- बनाम बांग्लादेश (2022)*