भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, कौन होगा जीत का दावेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज कल खत्म हो गई। तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली। अब भारत को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये भारत के लिए तैयारी का अंतिम मौका होगा।  वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है, इसलिए अभी हम टी-20 में जीत का कौन दावेदार होगा, मात्र इसी की चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं कि किसका दावा कितना मजबूत है। 

author-image
By puneet sharma
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, कौन होगा जीत का दावेदार
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज कल खत्म हो गई। तीसरे और अंतिम टी-20 मैच को जीतकर भारत ने ये सीरीज 2-1 से जीत ली। अब भारत को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये भारत के लिए तैयारी का अंतिम मौका होगा। 

वनडे के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है, इसलिए अभी हम टी-20 में जीत का कौन दावेदार होगा, मात्र इसी की चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं कि किसका दावा कितना मजबूत है। 

कौन रहेगा इस टी-20 सीरीज में जीत का दावेदार  

publive-image

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम में एक-दो परिवर्तन ही किए हैं, बाकी टीम लगभग वही है। टीम इंडिया के अधिकांश बल्लेबाज अब फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के आने जाने से टीम की गेंदबाजी में गहराई आएगी। अक्षर पटेल भी अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन चिंता भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को लेकर है, जो लगातार महंगे साबित हो रहे हैं। टीम में दीपक चाहर और अर्शदीप के आने से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं, वो इस सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार होगी। 

अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात की जाए तो उसकी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। बल्लेबाजी में कप्तान बावुमा, डिकॉक, मार्करम, डेविड मिलर, राइली रोसों जैसे सीनियर बल्लेबाज हैं, तो स्टब्स, क्लासेन जैसे युवा बल्लेबाज भी हैं। वहीं गेंदबाजी में रबाड़ा, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, एनगिडी, नोर्किया, पार्नेल, प्रिटोरियस, जैसे गेंदबाज भी हैं, जो टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। इसलिए दक्षिण अफ्रीका से पार पाना भारत के लिए आसान नहीं होगा, सीरीज जीतने के लिए उसे अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा, नहीं तो अफ्रीकी टीम पासा भी पलट सकती है। 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टी-20 स्क्वाड इस प्रकार है - 

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर।  

शाहबाज अहमद को हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

भारत दौरे में टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीका का 15 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार हैं -

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका का 15 सदस्यीय वनडे स्क्वाड इस प्रकार हैं -

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ए फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा -

publive-image

28 सितंबर: पहला टी-20 (तिरुवनंतपुरम),

2 अक्टूबर दूसरा टी-20 (गुवाहाटी),

4 अक्टूबर तीसरा टी-20 (इंदौर) 

6 अक्टूबर पहला वनडे (लखनऊ),

9 अक्टूबर दूसरा वनडे (रांची),

11 अक्टूबर तीसरा वनडे (दिल्ली)

#South Africa #ICC Men's T20 World Cup #India Cricket #team india #Ind Vs Sa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe