एशिया कप 2022 बेशक भारत के लिए अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन जाते-जाते इस टूर्नामेंट के अपने आखिरी मैच में विराट कोहली का इस तरीके से खतरनाक फॉर्म में वापस आना अच्छा संकेत है, अगले महीने ही ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड खेलना है इस लिहाज से उनका यह शतक काफी मायने रखता है.
भारत ने अफगानिस्तान को अपने आखिरी मैच में 101 रन से हरा दिया है, इस मैच में भारतीय गेंदबाजी भी काफी असरदार रही, खास कर के भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह द्वारा. दोनों टीमें एशिया कप में फाइनल की रेस से बाहर थी, इस लिहाज से इस मैच में बड़े बदलाव करते हुए भारत की तरफ से रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और युज्वेंद्र चहल को आराम दिया गया था. उनकी जगह दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को मौका दिया गया था.
विराट कोहली का पहला टी-20 शतक और भारत 200 के पार
एशिया कप के इस औपचारिकता मात्र मुकाबले में भारतीय टीम ने क्या जबरदस्त वापसी करते हुए बड़ी जीत हासिल की है, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला और क्या खूब बखूबी संभाला. पहले विकेट के लिए कोहली और राहुल ने 12.4 ओवर में 119 रनों की विशाल साझेदारी कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दे डाली.
इसके बाद केएल राहुल 41 बॉल पर 62 रनों की शानदार पारी खेल कर आउट हो गए, लेकिन इस भारतीय पारी की तो सारी महफिल विराट कोहली लूट कर ले गए, कोहली ने तीन साल से 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक की इंतजार में बैठे फैन्स को कल सरप्राइज देते हुए क्या शानदार शतक लगाया.
विराट कोहली ने 200 की स्ट्राइक रेट के साथ 61 बॉल पर 122* रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 212 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया, कोहली ने अपने इस पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक में 12 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े. विराट कोहली को उनके इस योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय टीम की 101 रन से विशाल जीत
भारत की तरफ से 213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसे रही और इनके दोनों ओपनर ज़जई और गुरबाज बिना खाता खोले 0 के स्कोर पर आउट हो गए, इस मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा कहर बरपाया जिससे 7 ओवर आते-आते अफगानिस्तान की हालत 21 रन पर 6 विकेट की हो गयी और आधी टीम पवेलियन में जा चुकी थी.
अफगानिस्तान की तरफ से वन मैन आर्मी रहे इब्राहीम जादरान जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का सामना करने की थोड़ी हिम्मत दिखाई इब्राहीम ने 59 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 64* रन की नाबाद पारी खेली, अंत तक वो नाबाद ही रहे.
अफगानिस्तान की पूरी टीम हालाँकि इब्राहीम की इस पारी की बदौलत ऑल आउट होने से तो बच गई, लेकिन भारत की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत 20 ओवर में पूरी अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट खो कर 111 रन के स्कोर तक ही पहुँच सकी और भारत ने इस मुकाबले को 101 रनों से जीत लिया.
भारत की तरफ से इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 4 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 1-1 विकेट गई.