India, Bangladesh, Virat Kohli, IND vs BAN: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 34 ओवर में 10 विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी, भारत ने 227 रन से आखिरी एकदिवसीय जीता। इस हार के साथ ही बांग्लादेश ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से और दूसरे एकदिवसीय में 5 रन से हराया था।
3RD ODI. India Won by 227 Run(s) https://t.co/HGnEqugMuM #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को एक बार फिर खराब शुरुआत मिली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 290 रनों की साझेदारी हुई। 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। ईशान किशन 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए। ईशान के जाते ही विकेट की झड़ी लग गई।
Double Tons by Indian batters in ODIs!! @sachin_rt ✅@Virendersehwag ✅@ImRo45 ✅
& now @ishankishan51 ! 👏🏻👏🏻
An elite club to be a part of 😎#TeamIndia pic.twitter.com/LqCrkWPv0b— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
विराट ने जड़ा शतक
39वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर आउट हुए। 41वें ओवर की 5वीं गेंद पर भारत को चौथा झटका लगा। केएल राहुल 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 42वें ओवर की पहली गेंद पर टीम इंडिया का एक और विकेट गिरा। विराट कोहली 91 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल ने 20, वॉशिंगटन सुंदर ने 37 और शार्दुल ठाकुर ने 3 रन बनाए। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 और मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट चटकाया।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 💥💯
He brings up his 44th ODI ton off 85 deliveries.
He goes past Ricky Ponting to be second on the list in most number of centuries in international cricket.
Live - https://t.co/HGnEqtZJsM #BANvIND pic.twitter.com/ohSZTEugfD
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
नहीं चला बांग्लादेशी प्लेयर्स का बल्ला
410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को भी ज्यादा खास शुरुआत नहीं मिली। 5वें ओवर की पहली गेंद पर अनामुल हक का विकेट गिरा। उन्होंने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। कप्तान लिटन दास 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने 13 गेंदों पर 7, यासिर अली ने 30 गेंदों पर 25, शाकिब अल हसन ने 50 गेंदों पर 43, महमूदुल्लाह ने 26 गेंदों पर 20, अफीफ हुसैन ने 12 गेंदों पर 8, मेहदी हसन मिराज ने 5 गेंदों पर 3 रन बनाए। इबादत हुसैन खाता भी नहीं खेल सके। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3, अक्षर पटेल-उमरान ने 2-2 और मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाया।
रनों के लिहाज से वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत
- 257 बनाम बरमूडा, 2007
- 256 बनाम हांगकांग, 2008
- 227 बनाम बांग्लादेश, 2022
- 224 बनाम वेस्टइंडीज, 2018
- 200 बनाम बांग्लादेश, 2003
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।