भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैच का पहला मैच कल 28 सितम्बर (बुधवार) को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद दिया. मैच के शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने इस कदर मेहमान टीम की कमर तोड़ी की फिर इसके बाद वो इससे उबर ही नहीं पाएं.
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाजी यूनिट में बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर को मौका दिया तो वहीं जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर पीठ में दर्द की शिकायत की वजह से इस मैच से दूर रखा गया था.
भारतीय गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर, बिखर गए अफ्रीकन बल्लेबाज
टॉस जीत कर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था, इसके बाद क्रीज़ पर आए अफ्रीकन बल्लेबाजो को इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनके साथ क्या होने वाला है.
लंबे वक्त के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो पर कहर बरपाते हुए महज 2.3 ओवर ही 9 रन पर उनकी आधी टीम (5 विकेट) को पवेलियन पंहुचा चुके थे, इसके बाद जैसे तैसे नीचले क्रम के बल्लेबाजो ने अफ्रीका टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाते हुए 100 रन के पार पहुंचा दिया.
अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा केशव महाराज ने 35 बॉल पर 41 रन, एडन मार्करम 24 बॉल पर 25 रन और वेन पार्नेल 37 बॉल पर 24 रन की पारी खेली, जिसके बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
साउथ अफ्रीका की इस पारी में 4 बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता तक नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, उनमें कप्तान टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, राइली रोसे और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल थे. भारत की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच रहे अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए.
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 और अक्षर पटेल ने भी 4 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन दे कर 1 विकेट प्राप्त किए. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी 4 ओवर की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर के साथ महज 8 रन दिए हालांकि उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से भारत की बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका से मिले 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत को भी हम अच्छा तो नहीं कह सकते हैं क्योंकि एक तरफ केएल राहुल जहां शुरूआती कुछ ओवर में संघर्ष करते हुए दिख रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा अपनी पहली ही बॉल पर 0 के स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए वह भी 9 बॉल पर महज 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया ने अपने टी20 इतिहास में पॉवरप्ले में सबसे कम रन 17 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना डाला.
इसके बाद मैच जीताने की जिम्मेदारी उठाते हुए केएल राहुल और कमाल के फॉर्म में चल रहे भारत के नए 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नाबाद रहते हुए महज 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना कर भारत को 8 विकेट से यह मैच जीता दिया.
भारत के उपकप्तान केएल राहुल ने इस मैच में 56 बॉल पर अपनी संघर्ष से भरी 51* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, तो सूर्यकुमार यादव ने भी महज 33 बॉल 50* रन की नाबाद पारी खेल कर अफ्रीका को मैच में आने का मौका तक नहीं दिया. सूर्या ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 शानदार छक्के भी जड़े.
अफ्रीका की तरफ से इस मैच में कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया को 1-1 सफलता मिली. यह मैच भले ही एकतरफा रही हो, लेकिन इतना तय है की आने वाले 2 मैच बड़े रोमांचक और करीबी होने वाले हैं, भारत का अगला टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में होना है.