IND vs AUS Head To Head, IND vs AUS Live Streaming: गुरुवार, 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो कंगारुओं का पलड़ा भारी है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 30 में जीत दर्ज की है, वहीं 43 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 28 ड्रॉ पर समाप्त हुए।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: गिल या सूर्या... कौन खेलेगा नागपुर टेस्ट? कप्तान रोहित शर्मा ने किया साफ
आखिरी बार 2020-21 में हुआ था आमना-सामना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2020-21 में खेली गई थी। टीम इंडिया कंगारुओं के दौरे पर गई थी और पहले मैच में मेहमान टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इस हार के बाद भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई में ना सिर्फ धमाकेदार वापसी की थी, बल्कि टेस्ट सीरीज में भी 2-1 से कब्जा जमाया था।
हेड टू हेड
- कुल टेस्ट मैच: 102 मैच
- भारत जीता: 30 मैच
- ऑस्ट्रेलिया जीता: 43 मैच
- टाई: 1 मैच
- ड्रॉ: 28 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 9:00 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं मोबाइल की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट फ्री में कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट DD स्पोर्ट्स पर एकदम फ्री देखा जा सकता है।
इसके अलावा नागपुर टेस्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट हमारी 'वेबसाइट' और यूट्यूब चैनल 'Sports Yaari' पर मिलेगी।
ये भी पढ़ें- 38 महीने से कोहली ने टेस्ट में नहीं जड़ा शतक, नागपुर में खत्म होगा सूखा; इस मैदान पर 88 का औसत
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।