IND vs BAN: जानें कब और कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव, इस एप पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

टीम इंडिया इन दिनो बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज हारने के बाद अब भारत की नजर टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs BAN: जानें कब और कहां देख पाएंगे पहला टेस्ट मैच लाइव, इस एप पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

टीम इंडिया इन दिनो बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज हारने के बाद अब भारत की नजर टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं चोट के कारण रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं कि फैंस पहला टेस्ट मैच कब और कहां देख सकते हैं। 

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब से शुरू होगा?
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर, बुधवार से शुरू होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच कहां पर देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश का मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV एप पर भी होगी। टेस्ट सीरीज से जुड़ी अन्य खबरों के लिए आप sportsyaari.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
  • बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 Mini Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, 405 प्लेयर्स पर लगेगी बोली 

Latest Stories