हांगकांग के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 40 रन से जीता भारत, विराट-सूर्या ने खेली आतिशी पारी

एशिया कप 2022 के चौथे मैच में कल 31 अगस्त 2021 को भारत-हांगकांग की टीम आमने सामने थी, चूंकि इस मैच में भारत की जीत महज औपचारिकता ही मानी जा रही थी, इस लिहाज से इस मैच को लेकर लोगो में रोमांच थोड़ा

author-image
By Abhishek Kumar
हांगकांग के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 40 रन से जीता भारत, विराट-सूर्या ने खेली आतिशी पारी
New Update

एशिया कप 2022 के चौथे मैच में कल 31 अगस्त 2021 को भारत-हांगकांग की टीम आमने सामने थीं, चूंकि इस मैच में भारत की जीत महज औपचारिकता ही मानी जा रही थी, इस लिहाज से इस मैच को लेकर लोगो में रोमांच थोड़ा कम था. लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव ने रोमांच भर दिया.

टीम इंडिया ने 40 रनों से यह मैच जीत लिया, साथ ही इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने पुराने लय में लौटते हुए दिखे और नाबाद लौटे. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में एक बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया था.

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का आया तूफान

publive-image

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके हांगकांग ने बड़ी गलती कर दी, दरअसल भारतीय टीम भी इस मुकाबले में यही चाहती थी, कि वह पहले बल्लेबाजी करे, जिससे उनका टॉप बल्लेबाजी क्रम जो फॉर्म में नहीं दिख रहा है वो अपने पुराने लय में वापस लौट सके.

इस मैच में भी भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे थे, लेकिन हांगकांग जैसी कमजोर टीम के सामने भी भारत के दोनों ओपनर एक बड़ी पारी खेलने में असफल रहे, और रोहित शर्मा जल्दबाजी करने के चक्कर में 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया.

इसके बाद संघर्ष कर रहे केएल राहुल 39 बॉल पर महज 36 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने अपनी इस पारी में 2 छक्के लगाए. इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 42 बॉल पर 98 रन की शानदार तेज तर्रार साझेदारी कर भारत का स्कोर 190 के पार ले गए.

इस मैच में विराट कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 59* रन की पारी खेलकर सभी को अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दे डाले. कोहली ने अपनी इस पारी में 1 चौका और 3 बेहतरीन छक्के लगाए. तो वहीं आखिरी ओवर में 4 छक्के जड़ने वाले भारत के नए 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 बॉल पर 68* नाबाद रन की आतिशी पारी खेलकर सारी महफिल लूट ली.

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए, उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. अंततः भारत ने 20 ओवर में महज 2 विकेट खोकर 192 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

महंगे रहे अर्शदीप सिंह और आवेश खान 

publive-image

भारत की तरफ से 193 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसके नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, हांगकांग की तरफ से एक भी बड़ी साझेदारी इस मैच में देखने को नहीं मिली. नतीजा यह हुआ कि हांगकांग की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने इस मुकाबले को 40 रन से जीत लिया.

हांगकांग की तरफ से सबसे ज्यादा बाबर हयात ने 35 बॉल पर 41 रन बनाए थे, जिसमे 3 चौके और 2 छक्के उनके बल्ले से लगे. दूसरा बड़ा स्कोर हांगकांग के उपकप्तान किंचित शाह ने 28 बॉल पर 30 रन का किया, शाह ने अपनी इस पारी में 2 चौका और 1 छक्का लगाया.

तीसरा बड़ा स्कोर जीशन अली ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए, अली ने भी अपनी इस पारी में 2 चौका और 1 छक्का लगाया. भारत के कुछ गेंदबाज इस मैच में भी काफी महंगे रहे और अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 44 रन तो आवेश खान ने 4 ओवर में 53 रन लूटा डाले.

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिए, युज्वेंद्र चहल को कोई सफलता नहीं मिली. इस मैच में विराट कोहली ने भी 1 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 रन दिए थे.

#Virat Kohli #surya kumar yadav #ASIA CUP 2022 #India Vs HongKong
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe