भारत की "चकदा एक्सप्रेस" आखिरकार कल थम ही गई। पिछले दो दशकों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी रही झूलन गोस्वामी ने कल अपने गेंदबाजी के सफर को थाम दिया। भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप करके उनकी विदाई को यादगार बना दिया। झूलन गोस्वामी ने अपने पूरे करियर में अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार भारतीय टीम को यादगार और एतिहासिक जीत दिलाईं।
तीसरे और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 16 रनों से मात दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इससे पहले खेले गए दोनों वनडे भी भारतीय टीम ने अपने नाम किए थे। भारत की रेणुका सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और पिछले मैच में यादगार शतक लगाने वाली कप्तान हरमनप्रीत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
ऐसा रहा इस मैच का लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने को कहा। उनका निर्णय सही भी साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ही अच्छी पारी खेल सकीं। दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई। इनके अलावा सिर्फ पूजा वस्त्राकर ही दो अंको में पहुंच सकीं, बाकी सारी बल्लेबाजों ने निराश किया। शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, हेमलता, झूलन, राजेश्वरी और रेणुका सभी बल्लेबाज असफल रहीं। इंग्लैंड के लिए क्रॉस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि सोफी और केम्प को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा चार्लोस डीन और डेविस को 1-1 सफलता मिली, जबकि लैंब खाली हाथ रहीं।
जबाब में इंग्लिश बल्लेबाज भी खराब बल्लेबाजी करती नज़र आईं। अपनी पूरी पारी के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज संघर्ष करती नज़र आईं। उसके ऊपरी क्रम में केवल कप्तान एमी जोंस और लैंब ही कुछ टिक कर खेल सकीं, बाकी सभी बल्लेबाज नाकाम रहीं। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 65 रन था, उस समय लगा कि उसकी पारी सस्ते में सिमट जाएगी। लेकिन इंग्लैंड की ओर से निचले क्रम के खिलाड़ियों ने लड़ने का जज्बा दिखाया। चार्लोस डीन ने शानदार बल्लेबाजी की, वो एक छोर से जमी रहीं। उनके साथ पुच्छले बल्लेबाज डेविस और क्रॉस ने भी संघर्षपूर्ण पारियाँ खेलीं। और अंत तक जीतने का प्रयास किया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने एक बार फिर दमदार गेंदबाजी की, उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। उनके अलावा झूलन और राजेश्वरी ने भी 2-2 विकेट लिए, तो वहीं डिप्टी शर्मा के हिस्से भी एक विकेट आई।