टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह, हर्षल की टीम में वापसी

विश्व कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, सभी टीमें इसकी तैयारियां में जोर-शोर से जुटी हैं। और अब धीरे-धीरे सभी देशों के स्क्वाड भी आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का एलान किया। इसके बाद वनडे चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी। आशा है कि जल्द ही बाकी देश भी अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर देंगे।   इसी कड़ी में भारत ने भी आज अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। एशिया कप में खेलने वाली टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अनुभवी तेज गेंदब

author-image
By puneet sharma
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह, हर्षल की टीम में वापसी
New Update

विश्व कप 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, सभी टीमें इसकी तैयारियां में जोर-शोर से जुटी हैं। और अब धीरे-धीरे सभी देशों के स्क्वाड भी आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का एलान किया। इसके बाद वनडे चैम्पियन इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी। आशा है कि जल्द ही बाकी देश भी अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर देंगे।  

इसी कड़ी में भारत ने भी आज अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। एशिया कप में खेलने वाली टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। इसी तरह हर्षल पटेल भी अब पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

publive-image

इसी तरह चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में स्थान दिया गया है। अनुभवी आर आश्विन भी टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। युजवेन्द्र चहल, ऋषभ पंत और उपकप्तान केएल राहुल को भी खराब फॉर्म के बाद भी टीम में बरकरार रखा गया है। जैसी आशंका थी, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को भी टीम में जगह नहीं दी गई है, हाँ उन्हे रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को टीम में स्थान नहीं दिया गया है। 

इसी तरह शानदार बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर को भी टीम में जगह नहीं दी गई है, वो भी महज रिजर्व खिलाड़ी होंगे। वहीं अच्छे प्रदर्शन करने वाले रवि विश्नोई को टीम में बरकरार नहीं रखा गया है, वो भी मात्र रिजर्व खिलाड़ी होंगे। विश्व कप 2022 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है। 

भारत का 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वाड -

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर आश्विन। 

रिजर्व खिलाड़ियों में दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई को शामिल किया गया है। 
 

#Kuldeep Yadav #deepak chahar #Jasprit Bumrah #Harshal Patel #ICC Men's T20 World Cup #R Ashwin
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe