एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा

आगामी अक्टूबर में बांग्लादेश में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही रहेगी, जबकि स्मृति मंधाना भी टीम की उपकप्तान बनी रहेंगी। टीम मे यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, तान्या भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को शामिल नहीं किया है, हालांकि तान्या भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को स्टैंड बाई खिलाड़ी जरूर बनाया गया है।  इस बार का महिला वर्ग का एशिया कप भी पुरुष वर्ग की ही तरह टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इस बार के एशिया कप में क

author-image
By puneet sharma
एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा
New Update

आगामी अक्टूबर में बांग्लादेश में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में ही रहेगी, जबकि स्मृति मंधाना भी टीम की उपकप्तान बनी रहेंगी। टीम मे यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, तान्या भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को शामिल नहीं किया है, हालांकि तान्या भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को स्टैंड बाई खिलाड़ी जरूर बनाया गया है। 

इस बार का महिला वर्ग का एशिया कप भी पुरुष वर्ग की ही तरह टी-20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। इस बार के एशिया कप में कुल 7 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें भारत के अलावा मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड, मलेशिया की टीमें शामिल हैं। ये प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच 13 अक्टूबर को, और प्रतियोगिता का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

कैसा है भारतीय टीम का दावा 

publive-image

इस एशिया कप में भारत खिताब की प्रबल दावेदार है, टीम अगर अपनी क्षमताओं के अनुरूप खेली, तो उसे हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। भारत के पास स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड़िग्ज जैसी अनुभवी बल्लेबाज हैं, तो वहीं ऋचा घोष, हेमलता, किरण नवगिरे एस मेघना जैसी युवा बल्लेबाज भी मौजूद हैं। टीम में ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा पर टीम को संतुलित करने का दारोमदार होगा। 

गेंदबाजी की बागडोर मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव के हाथ रहेगी। भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश भी खिताब की दावेदार रहेंगी। यूएई, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें भी प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगी। 

भारत की एशिया कप के लिए सक्वाड इस प्रकार है -

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड़िग्ज, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, डी हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, किरण नवगिरे। 

टीम में तान्या भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को रिजर्व खिलाड़ी बनाया गया है। 
 

#INDIA CRICKET TEAM #harmanpreet kaur #team india #Smriti Mandhana #Pakistan Cricket #Asia Cup #ASIA CUP 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe