कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने आठवें दिन को अपने नाम किया। आठवें दिन को यादगार बनाते हुए भारत ने रेसलिंग में कुल मिलाकर 6 मेडल अपने नाम किए। रेसलिंग में आठवें दिन भारत ने 3 गोल्ड, 1 रजत और 2 कांस्य पदक हासिल किए।
आठवें दिन के खेल की समाप्ति तक कुल मिलाकर 26 मेडल जीत लिए, जिसमें 9 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल, 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके परिणामस्वरूप भारत आठवें दिन की समाप्ति पर अंक तालिका में 7वें स्थान से छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुँच गया है।
ऐसा रहा आठवें दिन भारतीय रेसलरों का प्रदर्शन
अंशु मलिक विमेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 57 kg इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर इक्कीसवां मेडल दिलाया। फाइनल में अंशु मलिक का मुकाबला नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोय से हुआ। उन्होंने इस मुकाबले को 7-3 से जीतकर गोल्ड अपने नाम कर लिया, और अंशु मलिक को सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
बजरंग पूनिया ने मेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 65 kg इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर बाईसवां मेडल दिलाया। फाइनल मुकाबले में बजरंग के सामने कनाडा के लचलान मैकनीला की चुनौती थी। इस मैच को 9-2 से जीतकर बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
साक्षी मलिक ने विमेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 62 kg इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर तेइसवां मेडल दिलाया। साक्षी मलिक ने फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोडिनेज को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड जीत लिया।
दीपक पूनिया ने मेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 65 kg इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर चौबीसवां मेडल दिलाया। दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इनाम बट को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
दिव्या काकरन ने विमेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 68 kg इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर पच्चीसवां मेडल दिलाया। दिव्या काकरन ने टोंगा की लिली कॉकर को 2-0 से हराया। उन्होंने यह मैच सिर्फ 30 सेकंड में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
मोहित ग्रेवाल ने मेंस फ्रीस्टाइल रेसलिंग 125 kg इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को कुल मिलाकर छब्बीसवां मेडल दिलाया। मोहित ग्रेवाल ने जमैका के आरोन जॉनसन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।