भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में किया गया चार्लोस डीन का रन आउट अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस रन आउट पर अभी भी बवाल मचा हुआ है, जोकि अभी भी थमता हुआ नहीं दिख रहा है। इस विवाद पर अभी भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई दीप्ति का बचाव कर रहा है, तो कोई उनकी आलोचना कर रहा है।
लेकिन खेल भावना की दुहाई देने वाले लोग कुछ बड़े मूल सवालों को नजरअंदाज कर रहे हैं, वो ये हैं कि क्या नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज का गेंदबाज के गेंद डालने से पहले क्रीज छोड़ना खेल भावना के अंतर्गत आता है? गेंदबाजों की आलोचना करने वालों के मुँह बल्लेबाजों की इस हरकत पर क्यों सिल जाते हैं? क्या सारे नियम सिर्फ गेंदबाजों के लिए ही होते हैं? जब नियमों ने अंतर्गत मांकडिंग को सही माना गया है, तो फिर इस पर विवाद क्यों?
इस मामले में नए दावे
वैसे इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब दीप्ति शर्मा ने दावा किया, कि उन्होंने डीन को सीधे ही आउट नहीं किया, बल्कि उन्होंने पहले डीन को क्रीज के अंदर रहने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन जब वो अपनी हरकत से बाज नहीं आईं, तो उन्होंने डीन को रन आउट कर दिया। वहीं क्रिकेट जर्नलिस्ट पीटर डेला ने दावा किया है कि डीन बार-बार नियम का उल्लंघन कर रही थीं।
उन्होंने स्क्रीन शॉर्ट के जरिए दिखाया कि इस मैच के दौरान डीन एक-आध बार नहीं, बल्कि अनेकों बार गेंदबाज के गेंद डालने से पहले ही क्रीज छोड़ कर बाहर निकलती हुई दिखीं थी। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने भी दीप्ति के रन आउट को नियमों के अनुरूप सही ठहराया।
इस मामले में आई नई प्रतिक्रियाएं
इस मुद्दे पर बेन स्टोक्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस मांकडिंग की तुलना 2019 के विश्व कप में उनके बल्ले से टकराकर गेंद के बाउंड्री के बाहर चले जाने से किए जाने को गलत बताया। उन्होंने कहा कि दोनों बातें अलग-अलग हैं, इसलिए इनकी तुलना करना सही नहीं है। वैसे लोग दोनों घटनाओं को खेल भावना के खिलाफ बताकर इनकी आपस में तुलना कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑल राउंडर एलिस पेरी ने भी इस मुद्दे पर चुटकी ली, उन्होंने कहा कि अगर किसी को ऐसे रन आउट करना हो तो इंग्लैंड वालों को ही करना, हमें ऐसे आउट मत करना। वैसे एमसीसी ने भी दीप्ति के रन आउट को नियमों को अंतर्गत सही माना। अब इस पर खुद डीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, उन्होंने भी स्वीकार किया कि क्रीज से बाहर निकल कर उन्होंने गलती की थी, और वो आगे से क्रीज में रहने का प्रयास करेंगी।