वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने ईशान किशन, सचिन, वीरू और रोहित के क्लब में शामिल

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही।

author-image
By Rajat Gupta
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने ईशान किशन, सचिन, वीरू और रोहित के क्लब में शामिल
New Update

India, Bangladesh, Ishan Kishan: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5वें ओवर की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। विराट के आते ही ईशान ने बेखौफ बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने पहले अपने करियर का पहला शतक, फिर पहला 150 और इसके बाद दोहरा शतक भी जड़ दिया। ईशान ने 126 गेंदों पर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल के सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए।

 

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

ईशान किशन सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नाबाद 200 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन जड़े थे। ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल और फखर जमान ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है।

 

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा: 264 रन बनाम श्रीलंका
  • मार्टिन गुप्टिल: 237* रन बनाम वेस्टइंडीज
  • वीरेंद्र सहवाग: 219 रन बनाम वेस्टइंडीज
  • क्रिस गेल: 215 रन बनाम जिम्बाब्वे
  • फखर जमान: 210* रन बनाम जिम्बाब्वे
  • रोहित शर्मा: 209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • रोहित शर्मा: 208* रन बनाम श्रीलंका
  • सचिन तेंदुलकर: 200* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें: 12 साल के वनवास के बाद उनादकट की टेस्ट टीम में वापसी, अश्विन समेत फैंस ने दी बधाई

#India #ishan kishan #BANGLADESH #India vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe