ईशान किशन को है तिहरा शतक नहीं बना पाने का मलाल, बोले- 15 ओवर बाकी थे...

बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाने के बाद आखिरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विध्वंसकारी बल्लेबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ईशान किशन के 210 और विराट कोहली के 113 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
ईशान किशन को है तिहरा शतक नहीं बना पाने का मलाल, बोले- 15 ओवर बाकी थे...

India, Bangladesh, Virat Kohli, IND vs BAN, Ishaan Kishan: बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाने के बाद आखिरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विध्वंसकारी बल्लेबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ईशान किशन के 210 और विराट कोहली के 113 रन की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। बांग्लादेश देश को क्लीन स्वीप के लिए 410 रनों की दरकार है। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से और दूसरे एकदिवसीय में 5 रन से हराया था। 

 

300 रन बना सकता था

दोहरा शतक लगाने के बाद ईशान किशन ने कहा, विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। मेरा इरादा बिल्कुल स्पष्ट था, अगर गेंद मेरे पास आएगी तो मैं प्रहार करूंगा। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल होकर मैं धन्य हो गया हूं। जब मैं आउट हुआ तब 15 ओवर बाकी थी, मैं 300 रन भी बना सकता था। विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करके मजा आया, उन्हें खेल की काफी अच्छी समझ है। 

छक्के से शतक पूरा करना चाहता था

जब मैं 90 के स्कोर पर था तब वह मुझे शांत कर रहे थे। मैं इसे एक छक्के के साथ लाना चाहता था, लेकिन उन्होंने कहा कि इसे सिंगल में प्राप्त करें क्योंकि यह आपका पहला शतक है। सूर्या भाई ने मुझे कहा था कि जब आप खेल से पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो आप गेंद को अच्छी तरह देखते हैं। मैंने खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लिया। बस मौके का फायदा उठाना चाहता था।

 

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

ईशान किशन सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बाद वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नाबाद 200 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन जड़े थे। ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल और फखर जमान ने भी एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है।

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा: 264 रन बनाम श्रीलंका
मार्टिन गुप्टिल: 237* रन बनाम वेस्टइंडीज
वीरेंद्र सहवाग: 219 रन बनाम वेस्टइंडीज
क्रिस गेल: 215 रन बनाम जिम्बाब्वे
फखर जमान: 210* रन बनाम जिम्बाब्वे
रोहित शर्मा: 209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा: 208* रन बनाम श्रीलंका
सचिन तेंदुलकर: 200* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: 1-2 नहीं आखिरी वनडे में बने पूरे 15 रिकॉर्ड, विराट-ईशान ने रचा इतिहास

Latest Stories