भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया है. टीम इंडिया की तरफ़ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग करने आए थे.
कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है, इस मुकाबले के शुरुआत में ही जेम्स एंडरसन और चेतेश्वर पुजारा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है. आइये एक नज़र डालते है क्या है वो अनोखा रिकॉर्ड.
भारत के खिलाफ़ एंडरसन ने पूरे किये 100 टेस्ट विकेट
इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज़ में एक नाम जेम्स एंडरसन का भी आता है, एंडरसन ने भारत के खिलाफ चल रहे पांचवे टेस्ट के 7वें ओवर में दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराते ही भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपने 100 टेस्ट विकेट पुरे कर लिए है. आपको बता दे, जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड मौजूद है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आते है. टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के नाम 172 मैच की 319 पारी में 653 विकेट है. वहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 31 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट अपने नाम किया है.
लगातार 5 बार इस सीरीज के पहली पारी में किया पुजारा का शिकार
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे इस 5 टेस्ट मैच की सीरीज़ में जेम्स एंडरसन ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है, एंडरसन ने इस सीरीज़ की सभी 5 मैचों की पहली पारी में भारत के चेतेश्वर पुजारा को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है. जेम्स एंडरसन ने लगातार पुजारा को इस सीरीज़ की पहली पारी में सस्ते में आउट करते हुए, चल रहे पांचवे टेस्ट में भारत के खिलाफ़ घरेलू मैदान पर अपनी 101 टेस्ट विकेट पुरे कर लिए है.
पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में जेम्स एंडरसन ने पुजारा को पहले टेस्ट की पहली पारी में 4, दुसरे टेस्ट की पहली पारी में 9, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 1, चौथे टेस्ट की पहली पारी में 4 तथा एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट की पहली पारी में 13 के स्कोर पर आउट किया है.
इस पांचवे टेस्ट मैच में हमारे लिखे जाने तक भारत ने पहले दिन के खेल ख़त्म होने पर 73 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिया है. ऋषभ पंत ने शानदार 111 गेंद में 146 रन का अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. वहीं रविन्द्र जडेजा 163 गेंद में 83* रन बना कर नाबाद है. जेम्स एंडरसन ने 19 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 52 रन देकर 3 विकेट इस टेस्ट में अभी तक अपने नाम किये है.
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत : शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ( कप्तान).
इंग्लैंड: 1. एलेक्स लीस, 2. जैक क्राउले, 3. ओली पोप, 4. जो रूट, 5. जॉनी बेयरेस्टो 6. बेन स्टोक्स (कप्तान), 7. सैम बिलिंग्स, 8. मैथ्यू पॉट्स 9. स्टुअर्ट ब्रॉड, 10. जैक लीच, 11. जेम्स एंडरसन