जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah): भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज (1 जुलाई) दोपहर 3 बजे से बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेसटन क्रिकेट स्टेडियम (Edgbaston Cricket Stadium) में शुरू हो गया है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके चलते वह ये टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं.
इसी वजह से एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी गई है. इसी के चलते जसप्रीत बुमराह इस बड़ी उपलब्धि के कारण भावुक हुए हैं और इस जिम्मेदारी के लिए बयान दिया है.
कप्तानी का मौका एक बहुत बड़ी अचीवमेंट
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 36 सालों बाद किसी पेसर को टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनने का मौका मिला है. जसप्रीत बुमराह भारत के घातक गेंदबाजों में शुमार होते हैं, उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बनने के बाद कॉन्फ्रेंस विडिओ में बयान देते हुए कहा, “बहुत बड़ी उपलब्धि है. बहुत बड़ा ऑनर है. मेरे लिए टेस्ट मैच खेलना एक ड्रीम था और ऐसा मौका (कप्तानी) मिलना बहुत बड़ी अचीवमेंट है. ये मेरे करियर का सबसे खास पल है. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं कि मुझे इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी गई.”
जसप्रीत बुमराह का इस टेस्ट सीरीज में अबतक का प्रदर्शन
भारत-इंग्लैंड के बीच साल 2021 से शुरू हुई इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह अब तक कुल 4 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 20.83 की गेंदबाजी औसत से 18 विकेट चटकाए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है. फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में भी जसप्रीत बुमराह अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएंगे.
बता दें, कि जसप्रीत बुमराह अब तक भारत के लिए कुल 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 21.73 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत के साथ कुल 123 विकेट हासिल किये हैं. वह अपनी शानदार गेंदबाजी से अब तक भारतीय टीम को कई मैच जीता चुके हैं.