IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री

श्रीलंकाई टीम इन दोनों भारत के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री
New Update

IND vs SL, jasprit bumrah, sri lanka: श्रीलंकाई टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। एकदिवसीय सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होगा। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हो गई है। बुमराह की एंट्री से भारतीय तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।

जल्द टीम में शामिल होंगे

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया है। बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर थे। पीठ की चोट के कारण वह टी20 विश्वकप 2022 से भी बाहर हो गए थे। पेसर रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

 

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

श्रीलंका का वनडे स्क्वॉड

दासुन शनाका, पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।

ये भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किया बड़ा खुलासा..., उप-कप्तान ने कही ये बात

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #Jasprit Bumrah #India #Sri Lanka #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe