IND vs AUS, IND vs AUS Test Series, Jasprit Bumrah: 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी। टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई, वहीं केएल राहुल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से वापसी कर सकते हैं।
जकड़न महसूस कर रहे थे
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान के बाद जसप्रीत बुमराह को बाद में स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था। एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया था। बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि नेट्स में गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह को जकड़न महसूस हो रही थी। यही कारण है कि वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बुमराह को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कुछ मुकाबले भी मिस कर सकते हैं। बीसीसीआई भी बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है।
लंबे समय से टीम से बाहर हैं
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था कि बोर्ड बुमराह की वापसी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। बुमराह पिछले सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं। पीठ की चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 विश्वकप 2022 से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद वह एनसीए में रिहैब के लिए पहुंचे थे। 27 दिसंबर को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब बुमराह भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इसके बाद 3 जनवरी को उन्हें वनडे टीम में शामिल कर लिया गया था।
2 मैचों के लिए स्क्वॉड घोषित
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में से पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि तीसरे टेस्ट से बुमराह की वापसी हो सकती है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी। वहीं तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बुमराह सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों ने पिछले जुलाई में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।