IPL तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, NCA ने नहीं दिखाई हरी झंडी; जानिए कब होगी वापसी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 फरवरी को कर दी गई है। इस घोषणा में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वो ये है जसप्रीत बुमराह का नाम इस बार भी दोनों टीमों में से किसी भी टीम में नहीं है। जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले 5 महीने से टीम से बाहर हैं, अंतिम बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पिछले साल सितंबर में खेले थे। उसके बाद से वो अनफिट होने के कारण टीम से बाहर हैं। 

author-image
By puneet sharma
IPL तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, NCA ने नहीं दिखाई हरी झंडी; जानिए कब होगी वापसी!
New Update

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 19 फरवरी को कर दी गई है। इस घोषणा में जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वो ये है जसप्रीत बुमराह का नाम इस बार भी दोनों टीमों में से किसी भी टीम में नहीं है। जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले 5 महीने से टीम से बाहर हैं, अंतिम बार वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही पिछले साल सितंबर में खेले थे। उसके बाद से वो अनफिट होने के कारण टीम से बाहर हैं। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul को लगा बड़ा झटका

बुमराह को नहीं मिला है अभी क्लियरेंस 

publive-image

खबरों के मुताबिक NCA ने तेज गेंदबाज बुमराह को अभी तक हरी झंडी नहीं दी है। क्लियरेंस नहीं मिलने की वजह ये है कि बीसीसीआई उन्हें खिलाने से पहले पूरी तरह संतुष्ट होना चाहती है। बीसीसीआई क्रिकेट के इस महत्वपूर्ण साल में बुमराह के मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। इस साल टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट होने हैं, इसलिए बीसीसीआई ये सुनिश्चित करना चाहती है, कि वो पूरी तरह फिट हों। 

बीसीसीआई ने अपनी पिछली गलती से सबक सीखा है। पिछली साल जब इंजरी के कारण एशिया कप सहित कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद, उन्होंने पूरी तरह फिट नहीं होने पर भी जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में एंट्री करा दी थी। और 2 मैच बाद ही वो अपनी इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। इसका खामियाजा टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में भी भुगतान पड़ा, जब वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। इसके बाद से वो टीम में वापसी करने में विफल रहे हैं। हालांकि उनका नाम टीम में आया जरूर है, मगर बाद में वो पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण बाहर हो जाते हैं।   

क्रिकेट के इस बिजी साल में बीसीसीआई आईपीएल के दौरान भी उन पर नजर बनाए रखेगी, और उनकी फिटनेस को भी मॉनिटर करेगी। क्योंकि वो नहीं चाहती कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप की तरह वनडे विश्व कप मिस करें। बुमराह ने फिलहाल पिछले 10 दिनों में प्रेक्टिस के लिए बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से 2 मैच भी खेले हैं। 

ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस अपने देश वापस लौटे

जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने पर लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट 

#ASIA CUP 2022 #INDIA CRICKET TEAM #team india #Jasprit Bumrah #Test Cricket #ICC Men's T20 World Cup #India vs Australia #ODI World Cup 2023 #odi cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe