IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि बुमराह को लेकर बोर्ड कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। तेज गेंदबाज पहले वनडे के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

IND vs SL odi series, Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी। बीसीसीआई बुमराह को लेकर बोर्ड कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। तेज गेंदबाज पहले वनडे के लिए गुवाहाटी भी नहीं पहुंचे हैं। BCCI ने अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

बीसीसीआई ने पहले कहा था कि बुमराह को सिलेक्शन कमेटी की सिफारिश पर वनडे में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने 3 जनवरी को मीडिया विज्ञप्ति में कहा था, "ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारीतीय स्क्वॉड में शामिल किया है।"

 

सितंबर से नहीं खेला क्रिकेट

बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। आखिरी बार वह सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद पीठ की चोट के कारण वह टी20 विश्वकप 2022 से बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने आगे कहा, "तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरे हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा फिट घोषित किए गए हैं। वह जल्द ही वनडे टीम में शामिल होंगे।"

publive-image

NZ सीरीज से कर सकते वापसी

खबरों के मानें तो एनसीए स्टाफ ने बुमराह को वनडे नहीं खेलने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे विश्वकप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज में बुमराह नजर आ सकते हैं। बुमराह अभी नेशनल टीम से दूर रहेंगे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर सहित भारतीय टीम के अन्य सदस्य वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं। ये खिलाड़ी टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,  शुभमन गिल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: पहले वनडे को लेकर असम सरकार ने दी बड़ी सौगात, गुवाहाटी में क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं

Latest Stories