भारतीय विकेटकीपर की भविष्यवाणी, बोले- प्लेइंग-11 में नहीं खेलेंगे उनादकट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में नहीं मिलेगी जगह!

बुधवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की टीम इंडिया में वापसी हुई है। टेस्ट टीम में कमबैक के बाद क्रिकेट के गलियारों में उनादकट के नाम का डंका बजा हुआ है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
भारतीय विकेटकीपर की भविष्यवाणी, बोले- प्लेइंग-11 में नहीं खेलेंगे उनादकट, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में नहीं मिलेगी जगह!

बुधवार से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सौराष्ट्र के कप्तान और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की टीम इंडिया में वापसी हुई है। टेस्ट टीम में कमबैक के बाद क्रिकेट के गलियारों में उनादकट के नाम का डंका बजा हुआ है।

इसी बीच अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का एक बड़ा बयान सामने आया है। कार्तिक का ऐसा कहना है कि उनादकट की टीम इंडिया में वापसी तो हो गई है, लेकिन प्लेइंग-11 में खेलने का मौका उनको शायद ही मिले। 

प्लेइंग-11 में नहीं खेलेंगे जयदेव 

क्रिकबज के शो पर बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,

''सच कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि जयदेव उनादकट इस टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा, क्योंकि भारत के पास उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। मुझे इस चीज की भी काफी संभावनाएं नजर आ रही है कि उन्हें बांग्लादेश दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा और यह ठीक भी है।''

''उनादकट को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए चुना गया है, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है। लेकिन जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी के वापस आने से हो सकता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में जगह न मिले। भारत उनसे आगे बढ़ने की सोच सकता है।''

12 साल पहले खेला था एकमात्र टेस्ट 

publive-image

31 वर्षीय जयदेव उनादकट ने 12 साल पहले 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। एमएस धोनी की अगुआई में उनको साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए सेंचुरियन टेस्ट में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। पहली पारी में जयदेव ने 26 ओवर में 101 रन दिए थे और टीम इंडिया एक पारी और 25 रन से मैच हार गई थी।

इसके बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हो सकी। हालांकि इस बीच सौराष्ट्र के पेसर ने भारत की ओर से 7 वनडे में 8 और 10 T20I मैचों में 14 विकेट चटकाए। 

फरवरी में भारत आएगी कंगारू टीम

याद दिला दें कि, जयदेव उनादकट की बांग्लादेश दौरे पर वापसी अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद हुई है। कार्तिक का ऐसा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया जब भारत दौरे पर आएगी तब शायद टेस्ट टीम के स्क्वॉड में भी उनादकट को जगह ना मिले। 

हालांकि बहुत हद तक कार्तिक की बात सही भी है, क्योंकि तब तक जसप्रीत बुमराह और शमी इंजरी से वापसी कर चुके होंगे और टीम के पास पहले से मो. सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। 

फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में, दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- 12 साल के वनवास के बाद उनादकट की टेस्ट टीम में वापसी, अश्विन समेत फैंस ने दी बधाई

Latest Stories