IND vs SL: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़े जितेश शर्मा, संजू सैमसन बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गुरुवार, 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs SL: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़े जितेश शर्मा, संजू सैमसन बाहर
New Update

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गुरुवार, 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

महाराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बचे हुए दो टी20 मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। जितेश को स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है। 

गौरतलब है कि सैमसन मंगलवार को खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई टी20 मैच के दौरान कैच पकड़ते समय संजू के घुटने में चोट लग गई थी। उनके घुटने में सूजन है और एक्सर्ट्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है। संजू सैमसन टीम के साथ पुणे नहीं गए हैं और मुंबई में ही रुक गए हैं। अब मुंबई में उनका स्कैन किया जाएगा। 

publive-image

जितेश की लगी लॉटरी

संजू के रिप्लेसमेंट के रूप में जितेश को टीम का हिस्सा बनाया गया है, जो 29 वर्षीय खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात है। जितेश दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और आईपीएल 2022 में भी पंजाब किंग्स की ओर से धूम मचा चुके हैं।

मेगा ऑक्शन के दौरान जितेश को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने 12 मैचों में 29.25 की औसत और 163.64 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 234 रन बनाए थे। 

जितेश तेजी से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और टी20 फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज हैं। 

publive-image

टी20 टीम इंडिया का स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- 3 साल बाद मैदान पर लौटे Kedar Jadhav... 6 छक्के लगा जड़ा तूफानी शतक; रणजी में खेला Bazball क्रिकेट

#sanju samson #team india #Ind Vs SL #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe