आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिसे मुंबई की टीम ने हाल ही में रिटेन किया था वह अगले साल होने वाले आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें, मुंबई इंडियंस ने साल 2022 के ऑक्शन के दौरान जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रूपए की भाड़ी भड़कम कीमत में राजस्थान रॉयल्स से खरीदा था। लेकिन चोट की वजह से जोफ्रा इस सीजन उपलब्ध नहीं हो पाए थे। इस तेज गेंदबाज को आईपीएल में पहली बार राजस्थान की टीम ने ही साल 2018 में 7.20 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। 2020-2021 में इस खिलाड़ी को RR ने रिटेन कर लिया था।
यह भी पढ़ें : विकेट के पीछे से जोस बटलर ने लिए कैमरून ग्रीन के मजे, मैच के दौरान दिलाई आईपीएल ऑक्शन की याद; जानें पूरा मामला
IPL 2023 में खेलते हुए दिख सकते हैं जोफ्रा आर्चर
ECB (इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के प्रवक्ता ने क्रिकबज से बात करते हुए जोफ्रा के बारे में कहा, "आर्चर निश्चित रूप से एक बड़ा प्रभावशाली गेंदबाज है, यह इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति वो देते है या नहीं।" लेकिन खबर है की आर्चर ने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। और वह मार्च तक पूरी तरह से फिट भी हो जाएंगे।
आगे प्रवक्ता ने बताया कि "जोफ्रा आर्चर अभी इंग्लैंड लायंस की टीम के साथ यूएई में रिहैब पर है। और तेजी से उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है।" अब अगर जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल 2023 में खेलते हैं तो जाहिर सी बात है, पहले से जसप्रीत बुमराह मुंबई के खेमे में है और उनके साथ जोफ्रा के आ जाने से सामने वाली टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : Dinesh Karthik ने तोड़ी चुप्पी, बताया टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान क्यों नहीं मिला युजवेंद्र चहल को मौका
आईपीएल में जोफ्रा आर्चर के आंकड़े
अब तक आईपीएल में जोफ्रा आर्चर ने 2018, 2019 और 2020 का सीजन मिला कर कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें 7.13 की बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए इस तेज गेंदबाज ने 46 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं बल्लेबाजी से भी 195 रन का बहुमूल्य योगदान जोफ्रा आर्चर दे चुके हैं।
मुंबई इंडियंस की रिटेन स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश माधवाल