T20 World Cup जीतने के बाद सामने आया जोस बटलर का बड़ा बयान, जीता करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल

England Cricket Team ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कमाल का खेल दिखाया और आखिर में ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में सैम करन को मैन ऑफ

author-image
By Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup जीतने के बाद सामने आया जोस बटलर का बड़ा बयान, जीता करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल

England Cricket Team ने मेलबर्न में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत दर्ज कर ली है। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कमाल का खेल दिखाया और आखिर में ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में सैम करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने शानदार स्पेल से पाकिस्तान को 137 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं बेन स्टोक्स ने आखिर तक क्रीज पर टिककर एक बार फिर अपनी टीम को विश्व विजेता बना दिया है।

बटलर ने सपोर्ट स्टाफ को भी दिया क्रेडिट

publive-image

England Cricket Team ने पाकिस्तान को 137 के मामूली स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम के लिए जीतना आसान नहीं था। लेकिन एक बार फिर बेन स्टोक्स संकटमोचन की तरह क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को फाइनल में 5 विकेट से जिताकर ट्रॉफी हासिल कर ली। मैच खत्म होने के बाद कप्तान जोस बटलर ने पूरी टीम की सराहना की और उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, 

''ये केक पर आईसिंग जैसा है। हमने जिस तरह से टी-20 वर्ल्ड कप जीता है, उसके लिए पूरी टीम पर गर्व है। ये एक लंबी जर्नी रही है, टीम में बदलाव भी हुए, लेकिन पिछले कुछ सालों में जिस तरह से हम खेले हैं उसका फल हमें मिल रहा है। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। हम यहां आने से पहले पाकिस्तान गए थे, जो एक टीम के रूप में हमारे लिए अच्छा था और आयरलैंड मैच के बाद यह एक लंबा रास्ता तय कर चुका था लेकिन हमने वहां से जीत के लिए जो कैरेक्टर दिखा, वह काफी शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में हमारे साथ कोचिंग स्टाफ में कुछ ऑस्ट्रेलियाई भी हैं और उन्होंने कोचिंग स्टाफ का वास्तव में अच्छी तरह से नेतृत्व किया है, जिससे खिलाड़ियों को काफी आजादी मिलती है।''

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की हार से टूटा शोएब अख्तर का दिल, 'शमी बोले- इसी को कर्मा कहते हैं'

बटलर ने की स्टोक्स की तारीफ

publive-image

बेन स्टोक्स जब क्रीज पर आए, तब England Cricket Team का स्कोर 45/3 था। तब बेन स्टोक्स अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराने के लिए डट गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 52* रनों की पारी खेलकर खिताबी जीत दिलाई। ये स्टोक्स का T20I क्रिकेट का पहला अर्धशतक था, जो मुश्किल और दबाव भरे वक्त में आया। बटलर ने आगे कहा,

''गेम में जबरदस्त स्विंग, वह वाकई आदिल का शानदार ओवर था। वह पिछले 3 मैचों में हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं। जब आपने सही लेंथ पर अटैक किया तो थोड़ी हलचल हुई और वे स्पष्ट रूप से अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे थे, बिल्कुल भी आसान नहीं था। हम एक ऐसी शुरुआत करने में सफल रहे जिसने रन-रेट को नियंत्रित किया और हमने संभालकर बल्लेबाजी भी की। और एक बार फिर अंत तक बेन स्टोक्स टिके रहे। वह जो कुछ भी करता है उसमें वह अंतिम प्रतियोगी होता है और साथ ही उसे ऐसा करने का अनुभव भी होता है। उन्होंने रन बनाने के लिए समय लिया, फिर मोईन अली और उन्होंने पाकिस्तान को मैच से बाहर कर दिया। ''

Latest Stories