Team India VS Pakistan के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस के बीच अलग ही स्तर का उत्साह देखने को मिलता है। अभी सेमीफाइनल मैच भी नहीं हुए हैं और तमाम फैंस दुआ कर रहे हैं कि इस बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हो। लेकिन इस मामले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे सुनकर यकीनन आपको भी गुस्सा आ जाएगा...
बटलर नहीं देखना चाहते भारत VS पाकिस्तान का फाइनल
गुरुवार को एडिलेट ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। हालांकि तमाम क्रिकेट फैंस इस बार फाइनल में Team India VS Pakistan के बीच फाइनल होता देखना चाहते हैं। हालांकि इसके लिए पहले भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। लेकिन जोस बटलर को उम्मीद है कि सेमीफाइनल में हम भारत को हराने में सफल रहेंगे। इसलिए उनसे जब Team India VS Pakistan के बीच फाइनल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
बेशक मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखना चाहता। हम भारत-पाकिस्तान के फैन की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। हमें यदि पहले बल्लेबाजी मिलती है तो हम ऐसा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे जिसे भारतीय टीम हासिल न कर सकें और हम किसी भी टोटल को हासिल करने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- ‘हां चोट लगी थी लेकिन अब ठीक हूं’, सेमीफाइनल से पहले खुद रोहित शर्मा ने दी फिटनेस अपडेट
2007 के बाद अब हो सकता है हाईवोल्टेज फाइनल
साल 2007 में Team India VS Pakistan के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था। जहां, भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब फैंस एक बार फिर इन दोनों टीमों को फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ते देखना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सेमीफाइनल मैच में भारत को इंग्लैंड, तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की टिकेट हासिल करनी होगी।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यदि ऐसा होता है, तो चारों ओर उत्साह का स्तर काफी बढ़ जाएगा और ब्रॉडकास्टर्स को बड़ा फायदा होगा। बता दें, इस बार सुपर-12 में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें- पंत या कार्तिक में किसे प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह, रोहित शर्मा ने सुनाया अपना फैसला