9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज की खबर के मुताबिक, हेजलवुड अभी पूरी तरह से चोट से नहीं उबर पाए हैं और वह नागपुर टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं जोश दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।
32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बेंगलुरू में हुए प्रैक्टिस कैंप में भी भाग नहीं लिया। हालांकि वह साथी खिलाड़ियों की मदद करते हुए नजर आए। नागपुर टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- नागपुर में टीम इंडिया खोलेगी जीत का पंजा, यहां 13 साल से नहीं हारा एक भी टेस्ट; ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शर्मनाक
चोटिल है हेजलवुड
हेजलवुड पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। स्टार पेसर के बाएं पैर में चोट लगी थी। रविवार को जब हेजलवुड से उनकी चोट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
''मेरा पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है। दूसरे टेस्ट का फैसला भी इसके बाद ही होगा। मैं फिलहाल वर्कलोड मैनेज करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं अच्छे से रिकवर नहीं कर पा रहा हूं। मैंने सोचा था कि पहले थोड़ा बल्लेबाजी और फिर नागपुर में जाकर गेंदबाज करूंगा।''
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान है। हेजलवुड से पहले टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट के चलते नागपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी पूरी तरह से फिट नहीं है।
भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा
जोश हेजलवुड का पहले टेस्ट से बाहर हो जाना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। जोश का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी प्रभावशाली रहा है। भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 15 मैचों में 27 की औसत से 51 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 6/67 का रहा। 4 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे।
वहीं भारतीय सरजमीं पर खेले 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। ओवरऑल वह 59 टेस्ट मैचों में 25.83 की औसत से कुल 222 विकेट ले चुके हैं।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ये 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, 1 विकेट लेते ही कुंबले को छोड़ देंगे पीछे