T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को हार के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की नाबाद 170 रन की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने 16 ओवर में 10 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद अब कई खिलाड़ियों पर गाज गिर सकती है। इनमें केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन और अक्षर पटेल पर गाज गिर सकती है। इन खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
केएल राहुल
केएल राहुल टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। ऐसे में मिडिल और लोअर ऑर्डर पर दबाव बढ़ा और टीम इंडिया बड़ा टोटल बनाने ये चेज करने में नाकाम रही। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 गेंदों पर 4, नीदरलैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर 9, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 गेंदों पर 9, बांग्लादेश के खिलाफ 32 गेंदों पर 50, जिम्बाब्वे के खिलाफ 35 गेंदों पर 51 और इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 5 रन बनाए। केएल ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ओवर में 0 और बांग्लादेश के खिलाफ पहले ओवर में 1 रन बनाया।
दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल अदा करने वाले अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली। लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में फिनिशर का रोल प्ले नहीं कर सके। डीके को पंत से ऊपर तरजीह देते हुए पहले चार मुकाबलों में प्लेइंग 11 में जगह मिली, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। कार्तिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 गेंदों पर 1 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंदों पर 6 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 5 गेंदों पर 7 रन बनाए। नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
अक्षर पटेल
टी20 विश्वकप 2022 से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसे में अक्षर पटेल को भारतीय स्क्वॉड में मौका मिला। उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैचों में प्लेइंग 11 में जगह मिली, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। अक्षर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 गेंद पर 2 रन बनाए और 1 ओवर में 21 रन खर्च किए। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 6 गेंद पर 7 रन बनाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 3.2 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं ले सके।
आर अश्विन
टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टूर्नामेंट के हर मुकाबले में मौका मिला। यही कारण था कि युजवेंद्र चहल को बेंच पर बैठना पड़ा। लेकिन अश्विन मिडिल ऑर्डर में विकेट निकालने में नाकाम रहे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट चटकाया। नीदलरलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अश्विन ने 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए और उन्हें 1 सफलता मिली। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं चटकाया। जिम्बाब्वे के खिलाफ स्पिनर ने 4 ओवर में 22 रन दिए और 3 विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन लुटा दिए।
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंदा