IND Vs BAN, IND Vs BAN 2nd test: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 22 दिसंबर से शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कप्तान केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। अभ्यास के दौरान एक गेंद उनके हाथ पर लगी। इससे पहले रोहित शर्मा और नवदीप सैनी भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
बल्लेबाजी कोच ने दिया अपडेट
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि राहुल की चोट गंभीर नहीं है, हालांकि उन्होंने पुष्टि नहीं की कि स्टैंड-इन कप्तान दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। राठौड़ ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'राहुल के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है, हालांकि यह गंभीर नहीं लगती है।' ऐसा लगता है कि वह ठीक हैं। डॉक्टर इसे देख रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। उन्हें चोट वाली जगह पर आइसिंग करने की सलाह दी गई है। नेट्स पर थ्रो डाउन के दौरान राहुल के हाथ में चोट लगी है, अभी उनका इलाज किया जा रहा है।
रोहित हुए थे चोटिल
दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स में बल्लेबाजी कोच राठौर से राहुल को थ्रोडाउन मिल रहा था, तभी उनके हाथ में चोट लग गई और उनका इलाज किया गया। इससे पहले रोहित शर्मा दूसरे वनडे में स्लिप पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। इसके बाद वह मुंबई लौट गए थे और एक्सपर्ट्स के देखरेख में इलाज करा रहे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हो सकती है, हालांकि ऐसा नहीं हो सका। वहीं नवदीप सैनी की मांसपेशियों में मोच आ गई थी और वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करेंगे।
पुजारा संभाल सकते कमान
अगर चोट के कारण केएल राहुल दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। वहीं अनकैप्ड ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन गिल की साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कोच राठौड़ ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा, 'पिछले मैच में हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, उसे देखते हुए हमें एक टीम के रूप में पूरा भरोसा है कि हम इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'