T20 World Cup 2022, KL Rahul: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया आज अपना तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है। इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड को 56 रन से मात दी थी। रोहित की सेना को भले ही टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में जीत नसीब हुई हो पर टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस विश्वकप के तीन मुकाबालों में अब तक सिर्फ 22 रन बनाए हैं। यही कारण है कि भारतीय मिडिल ऑर्डर पर हम मैच में दबाव बना है।
अब तक बनाए 22 रन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए। हालांकि विराट कोहली की नाबाद 82 रन की पारी ने भारत को जीत दिला दी। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ लग रहा था कि राहुल फॉर्म में वापसी करेंगे। लेकिन इस कमजोर टीम के खिलाफ भी केएल का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 12 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। वहीं आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी राहुल बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। उन्होंने 14 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.29 का रहा।
टी20 विश्वकप 2022 में केएल का प्रदर्शन
- पाकिस्तान: 4 रन, 8 गेंद, स्ट्राइक रेट: 50.00
- नीदरलैंड: 9 रन, 12 गेंद, स्ट्राइक रेट: 75.00
- दक्षिण अफ्रीका: 9 रन, 14 गेंद, स्ट्राइक रेट: 64.29
ऋषभ पंत की उठी मांग
केएल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत से ओपनिंग कराने की मांग उठ रही है। हालांकि अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने स्पष्ट कर दिया था कि पंत अच्छे बल्लेबाज हैं पर टीम में 11 खिलाड़ियों की ही जगह है। राहुल ने अपने करियर में अब तक 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 64 पारियों में उन्होंने 38.39 की औसत और 139.42 के स्ट्राइक रेट से 2150 रन बनाए हैं। राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में 20 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं।