Kamran Akmal, Kamran Akmal Retirement, Pakistan: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आपना आखिरी वनडे अप्रैल 2017 में खेला था। वहीं वह अगस्त 2010 में आखिरी बार टेस्ट में नजर आए थे। अकमल टी20 इंटरनेशनल में आखिरी बार अप्रैल 2017 में देखे गए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 9 नवंबर 2022 को टेस्ट डेब्यू, 23 नवंबर 2002 को वनडे डेब्यू और 28 अगस्त 2006 को टी20 डेब्यू किया था।
अब नई जिम्मेदारियां निभाऊंगा
अकमल वर्तमान में पेशावर ज़ालमी के लिए एक अस्थायी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अब नई भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगे। हाल ही में अकमल को क्षेत्रीय और जिला टीमों के चयन के लिए U13, U16 और U19 ट्रायल आयोजित करने के लिए PCB द्वारा गठित चयन समिति का अध्यक्ष भी नॉमिनेट किया गया था। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं चयनकर्ता और कोच के रूप में अपनी नई जिम्मेदारियों के कारण अब क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा।'
अकमल का करियर
अकमल ने अपने करियर में 53 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 92 पारियों में उन्होंने 30.79 की औसत और 63.10 के स्ट्राइक रेट से 2648 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 12 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं। इसके अलावा 157 वनडे की 138 पारियों में उन्होंने 26.09 की औसत और 83.94 के स्ट्राइक रेट से 3236 रन बनाए। एकदिवसीय में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 10 फिफ्टी और 5 सेंचुरी जड़ी हैं। वहीं 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अकमल ने 21 की औसत और 119.63 के स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए। फटाफट फॉर्मेट में उनके नाम 5 फिफ्टी हैं।