यूएई के मैदानों पर इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) का पहला सीजन खेला जा रहा। शुक्रवार, 3 फरवरी को अबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई अमीरात के बीच टूर्नामेंट का 26वां मैच खेला गया, जहां एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
पोलार्ड ने अपने ही हमवतन आंद्रे रसेल की जमकर धुलाई की। मैच की शुरुआत अबू धाबी के टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के साथ हुई। टीम के लिए ये फैसला गलत साबित हुआ और एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 180-4 का स्कोर बना डाला। मुहम्मद वसीम (60) टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें- राशिद खान ने रचा इतिहास... 24 साल की उम्र में किया धमाका, टी20 में बनाया गजब का रिकॉर्ड
That was certainly the highlight of the first innings 🤩
𝐏𝐨𝐥𝐥𝐚𝐫𝐝 𝐏𝐨𝐰𝐞𝐫 at its finest 💥#MIEmirates #OneFamily #MIEvADKR pic.twitter.com/nW9OxsMIhk
— MI Emirates (@MIEmirates) February 3, 2023
पोलार्ड ने की रसेल की कुटाई
एमआई की पारी के 18वें ओवर में कप्तान किरोन पोलार्ड ने अपने सबसे अच्छे दोस्त आंद्रे रसेल की खूब कुटाई की। पोलार्ड ने रसेल के एक ओवर में 26 रन बना डाले। इस ओवर में एमआई के कप्तान ने 3 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जड़े। आइए डालते हैं, इस ओवर की हर एक गेंद पर एक नजर...
- 17.1: पहली गेंद पर पोलार्ड ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया।
- 17.2: दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने डीप स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा।
- 17.3: रसेल ने तीसरी गेंद यॉर्कर फेंकी, जिस पर पोलार्ड ने दौड़कर 2 रन चुराए।
- 17.4: ओवर की चौथी गेंद पर किरोन ने डीप मिड विकेट पर लंबा छक्का लगाया।
- 17.5: अगली गेंद को एमआई कैप्टन ने पॉइंट के ऊपर से चार रन के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।
- 17.6: आखिरी गेंद पर भी पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा।
Cometh the hour, cometh the 𝕃𝕝𝕠𝕣𝕕 🫡#MIEmirates #OneFamily #MIEvADKR pic.twitter.com/546vUCSPpE
— MI Emirates (@MIEmirates) February 3, 2023
17 गेंदों में 43 रन
35 वर्षीय किरोन पोलार्ड 17 गेंदों में 43 रन की आतिशी पारी खेलकर आखिरी ओवर में आउट हुए। लगभग 253 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में दिग्गज बल्लेबाज ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। रसेल की बात करें तो उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 35 रन लुटाए।
आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर चुके किरोन पोलार्ड इस टूर्नामेंट में बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। अब तक 8 मैचों में वह 67.40 की शानदार औसत और 198.24 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 337 रन बना चुके हैं। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। एमआई अमीरात ने भी 9 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
ये भी पढ़ें- कभी धोनी से होती थी तुलना, IPL से चमकी किस्मत; टीम इंडिया में भी मिला मौका, लेकिन...
18 रन से जीती पोलार्ड की टीम
एमआई अमीरात द्वारा मिले 181 रनों का पीछा करते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 19.2 ओवर में 162 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम को 18 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। आंद्रे रसेल (42) टॉप स्कोरर रहे। वहीं कप्तान सुनील नरेन ने 11 रन बनाए।
एमआई की जीत में टी20 स्पेशलिस्ट ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जहूर खान और इमरान ताहिर को भी 2-2 सफलता मिली।
He's got the skills, he's got the pace, he's got the dip, and with each wicket, the crowd ROARS!
3️⃣ wickets in 4️⃣ overs - @DJBravo47 took the game by storm. #DPWorldILT20 #ALeagueApart #MIEvADKR pic.twitter.com/0Ko1xUCeJZ
— International League T20 (@ILT20Official) February 3, 2023