कई दिनों की अटकलों के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने अखिरकार अपने हेड कोच के पद को लेकर निर्णय कर ही लिया है, उन्होंने अपने हेड कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल को और आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है। अब उन्होंने कुंबले का कार्यकाल समाप्त होने पर, उनकी जगह ट्रेवर बेलिस को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। 59 वर्षीय आस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस की गिनती दिग्गज कोचों में की जाती है।
पंजाब किंग्स ने की उन्हें हेड कोच नियुक्त करने की घोषणा
पंजाब किंग्स ने अपने हेड कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने और उनकी जगह ट्रेवर बेलिस को नया हेड कोच नियुक्त किए जाए की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके बेलिस की नियुक्ति की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अनुभवी कोच ट्रेवर बेलिस को अपना कोच नियुक्त करते हुए उन्हें खुशी हो रही है।
ट्रेवर बेलिस दुनिया के सफल कोचों में से एक हैं। हम आगे की ओर देख रहे हैं, हमें उम्मीद है कि हमारी ये नई पार्टनरशिप सफल रहेगी।
क्यों पड़ीं पंजाब किंग्स को नए कोच की आवश्यकता
पंजाब किंग्स (PBKS) का पिछले काफी सालों में आईपीएल (IPL) प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है, उन्होंने अपने फैंस को काफी निराश किया है। 3 साल पहले उन्होंने प्रदर्शन सुधारने की आस में अनिल कुंबले को अपना हेड कोच बनाया था, लेकिन आशातीत सफलता नहीं मिली। इसीलिए उन्होंने अपने कोच को बदलने का निर्णय किया है।
वैसे संभावना ये भी व्यक्त की जा रही है, कि जल्द ही वो अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को भी हटा सकते हैं। जिन्हें केएल राहुल की जगह पिछले वर्ष ही कप्तान नियुक्त किया था।
कैसा रहा है ट्रेवर बेलिस का पिछला रिकॉर्ड
आस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस इससे पहले श्रीलंका और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों के भी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वो 2019-20 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कोच भी रह चुके हैं। यही नहीं वो बीबीएल (BBL) में सिडनी सिक्सर्स (SS) के और आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के कोच भी रह चुके हैं।
अगर उनकी सफलताओं की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड को वनडे में विश्व विजेता बनाया है। इसके अलावा वो दो बार चैम्पियन बनने के दौरान केकेआर (KKR)के असिस्टेंट कोच भी थे। उन्होंने बीबीएल (BBL) में सिडनी सिक्सर्स (SS) को भी खिताब दिलाया है।