Kuldeep Yadav, Bangladesh vs India 3rd ODI, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और ढाका के एक अस्पताल में उनका स्कैन किया गया। वह इलाज के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं और आखिरी वनडे में नहीं खेल पाएंगे। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला बाद में लिया जाएगा। वहीं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें दूसरे वनडे से आराम की सलाह दी गई।
कुलदीप यादव टीम में शामिल
इसके बाद अब तेज गेंदबाजी को सीरीज से बाहर कर दिया गया है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी दूसरे वनडे में हैमस्ट्रिंग के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरे वनडे में 3 ओवर करने के बाद दीपक मैदान से बाहर बैठ गए थे। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने जरूर आए थे लेकिन इस दौरान उन्हें दौड़ने में तकलीफ हो रही थी। अब दोनों तेज गेंदबाज एनसीए में रिपोर्ट करेंगे। सिलेक्शन कमेटी ने कुलदीप यादव को तीसरे और आखिरी वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। केएल राहुल को आखिरी एकदिवसीय के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। दूसरे वनडे में रोहित के मैदान से बाहर जाने के बाद भी राहुल ने ही टीम की कमान संभाली थी।
🚨 NEWS 🚨: Kuldeep Yadav added to #TeamIndia squad for the final ODI against Bangladesh. #BANvIND
Other Updates & More Details 🔽https://t.co/8gl4hcWqt7
— BCCI (@BCCI) December 9, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव।
कुलदीप का करियर
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 23.84 की औसत और 3.49 की इकॉनमी से 26 विकेट चटकाए हैं। 72 वनडे की 70 पारियों में उन्होंने 28.07 की औसत और 5.19 की इकॉनमी से 118 विकेट अपने नाम किए हैं। 6/25 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा 25 टी20 की 24 पारियों में उन्होंने 14.02 की औसत और 6.89 की इकॉनमी से 44 विकेट झटके हैं। 5/24 फटाफट फॉर्मेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।