'ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे कुलदीप यादव', पूर्व भारतीय ओपनर की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाली है। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
'ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे कुलदीप यादव', पूर्व भारतीय ओपनर की बड़ी भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाली है। 

भारतीय स्क्वॉड में चाइनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी जगह मिली है। उनके अलावा बतौर स्पिनर टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी शामिल है। इसी बीत पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टेस्ट सीरीज का लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। ॉ

ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया घोषित, ईशान-सूर्या को मौका; बुमराह बाहर

गंभीर ने की भविष्यवाणी

गंभीर का ऐसा कहना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुलदीप यादव भारत के लिए X-फैक्टर साबित होंगे। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गंभीर ने कहा, ''अब समय आ गया है कि कुलदीप यादव को लगातार मौका दिया जाए। अगर वो इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इसकी भूमिका काफी अहम रहेगी। अगर आप उनको वनडे में लगातार नहीं खिलाएंगे और अचानक टेस्ट सीरीज में ले आएंगे तो फिर वो उतने लय में नहीं रहेंगे।''

गंभीर ने आगे कहा, ''मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक कुलदीप यादव को हर एक मैच में खेलना चाहिए, क्योंकि वो उस सीरीज में काफी अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं। मेरे लिए वो अश्विन और अक्षर पटेल से बड़े X-फैक्टर होंगे।''

publive-image

पिछले मैच में बने थे मैन ऑफ द मैच  

हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। यादव ने मुकाबले में 8 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाप भी युवा स्पिनर का रिकॉर्ड दमदार रहा है। कंगारूओं के खिलाफ खेले 2 टेस्ट मैचों में कुलदीप .यादव ने 21.11 की औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/99 का रहा। ओवरऑल उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 21.56 की औसत से 34 विकेट झटके हैं।

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
  • चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

ये भी पढ़ें- भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Latest Stories