31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। 16वें सीजन का पहला मुकाबला गत-विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 4 बार की चैंपियन चेन्नई के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) चोट के चलते लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
अब वह कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जिसका मतलब साफ है कि वो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी हिस्सा नहीं होंगे। जेमिसन का ना होने CSK के लिए काफी बड़ा झटका कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- इस दिन अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे MS Dhoni! CSK के अधिकारियों ने लगाई मुहर
चोट से परेशान है काइल
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर काइल जेमिसन की चोट पर अपडेट दी है। हेड कोच गैरी स्टीड ने बताया कि काइल जेमिसन को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उन्हें इसी हफ्ते इसकी सर्जरी करानी होगी। सर्जरी के बाद अनुभवी पेसर को रिकवर होने में कम से कम 4 महीने लगेंगे। स्टीड ने जेमिसन की इंजरी को लेकर कहा,
''काइल जेमिसन के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय है और हमारे लिए काफी बड़ा नुकसान है। उन्होंने टीम के लिए अभी तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अगले तीन-चार महीने के दौरान ही पता लग पाएगा कि उनकी क्या स्थिति रहती है।''
Coach Gary Stead gives an update following the first Test against England. Stead speaks on squad changes for the second Test and gives an update on Kyle Jamieson's injury 🏏 #NZvENG pic.twitter.com/uv3VjkuUdK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2023
CSK ने 1 करोड़ में खरीदा था
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में काइल जेमिसन को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। जेमिसन इससे पहले 2021 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेले थे। चोट के चलते वह 2022 के सीजन में भाग नहीं ले सके थे। अब तक खेले 9 IPL मैचों में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लगभग 30 की औसत से कुल 9 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 3/41 का रहा। याद दिला दें कि 2021 के आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने काइल को 15 करोड़ में खरीदा था।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 का शेड्यूल जारी, पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच; फाइनल 28 मई को
एक साल बाद हुई थी वापसी
काइल जेमिसन की एक साल के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में वापसी हुई थी। उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वो टीम से बाहर हो गए। पिछले साल जून में इंग्लैंड के दौरे पर बैक इंजरी के बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। चोट के चलते वह पाकिस्तान और भारत दौरे का भी जगह नहीं बना सके थे।
कीवी टीम में वापसी के बाद जेमिसन ने सुपर स्मैश और फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड एसेज के लिए खेला और हैमिल्टन में न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ प्रैक्टिस गेम में भी हिस्सा लिया। हालांकि प्रैक्टिस के बाद उन्होंने अपना स्कैन कराया जिसमें स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला और इसी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।
करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 16 टेस्ट मैचों में 72 विकेट, 8 एकदिवसीय में 11 विकेट और 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 विकेट लिए हैं। इस साल भारत के मैदानों पर वनजे वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में कीवी टीम चाहेगी कि वह जल्द से जल्द फिट होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करें।
ये भी पढ़ें- WPL 2023 में हुई सानिया मिर्जा की एंट्री, स्टार प्लेयर से सजी इस टीम ने बनाया अपना मेंटॉर