लीजेंड लीग क्रिकेट : आज कोलकाता में दिखेगा कप्तान सौरव गांगुली के साथ सहवाग, जयसूर्या समेत कैलिस-गिब्स की जोड़ी

लगता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल भी आराम देने के मूड में नहीं है, एक तरफ कानपुर में जहां 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' 2022 के मैच इस वक्त चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज से 'लीजेंड क्रिकेट लीग' का

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
लीजेंड लीग क्रिकेट : आज कोलकाता में दिखेगा कप्तान सौरव गांगुली के साथ सहवाग, जयसूर्या समेत कैलिस-गिब्स की जोड़ी

लगता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपने क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल भी आराम देने के मूड में नहीं है, एक तरफ कानपुर में जहां 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' 2022 के मैच इस वक्त चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कल से 'लीजेंड लीग क्रिकेट' का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. जहां एक बार फिर आपको अपने पुराने और बहुत पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के लीजेंड क्रिकेटरों को खेलते हुए देखने का मौका मिलने वाला है.

आज से शुरू हो रहे लीजेंड लीग क्रिकेट के इस दूसरे सीजन में कुल 16 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 5 अक्टूबर तक चलेगा. आज के इस मैच को स्पेशल मैच का रूप दिया गया है, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसलिए आज का यह मैच उसी उपलक्ष्य में रखा गया है. इसका सीधा प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क कर रहा है. जो शाम 7:30 बजे से शुरू होंगी. जहां दुनिया भर के तमाम बड़े और बहुत पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुके पूर्व क्रिकेटर एक बार फिर आपको खेलते हुए दिखेंगे.

आज दादा की इंडिया महाराजा से भिड़ेगी मॉर्गन की वर्ल्ड जायंट्स

publive-image

लीजेंड लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन कल 17 (सितम्बर) शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हो रहा है, इससे पहले आज 16 सितम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह एक तरह का स्पेशल मैच हो रहा है, लीजेंड लीग क्रिकेट के पहले सत्र में जो कि 20 जनवरी से 29 जनवरी के बीच चली थी, इसके फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस को 25 रन से हरा दिया था. 

इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले गए थे, जिसमे इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस की टीम शामिल थी. इंडिया महाराजा की तरफ से मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 3 में से महज 1 मैच जीतने में यह टीम सफल रही थी, तो वहीं 2 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था.

अब लीजेंड लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स, मणिपाल टाइगर्स, भिलवारा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीम शामिल है.

कुछ इस प्रकार है आज की दोनों टीमों की स्क्वाड

publive-image

वर्ल्ड जायंट्स : हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, ईयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), जोंटी रोड्स, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हेमिल्टन मासाकाद्ज़ा, केविन ओ ब्रायन, अशगर अफगान, मशरफे मुर्तजा, नाथन मैक्कुलम, मैट प्रायर.

इंडिया महाराजा : वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली (कप्तान), मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, आरपी सिंह, एस श्रीसंथ, एस बद्रीनाथ, यूसुफ पठान, अशोक डिंडा, स्टुअर्ट बिन्नी, अजय जडेजा, रेतिंदर सोढ़ी, नमन ओझा.

Latest Stories