लीजेंडस लीग क्रिकेट (LLC) में लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में भीलवाडा किंग्स ने मणिपुर टाइगर्स को 3 विकेट से हरा दिया। भीलवाडा किंग्स की इस जीत के नायक बल्ले के साथ यूसुफ पठान और गेंद के साथ फिडेल एडवर्ड्स रहे। भीलवाडा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी।
मणिपुर टाइगर्स की टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी
भीलवाडा किंग्स के कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीता और टॉस जीतकर उन्होंने पहले फील्डिंग चुनी थी। इरफान पठान का ये निर्णय सही साबित हुआ, और मणिपुर टाइगर्स की शुरुआत बहुत खराब रही। उसके दोनों ओपनर रविकांत शुक्ला और स्वपनिल असनोड़कर सस्ते में निबट गए। उसके बाद आए कोरी एंडरसन, रिकार्डो पावेल और टाइबू भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 53 रन था, और टीम गहरे संकट में फंसी नजर आ रही थी।
लेकिन मोहम्मद कैफ एक छोर से जमें रहे, उनकी बल्लेबाजी के कारण ही टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई। मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। प्रदीप साहू और शिवकान्त शुक्ला ने उनको अच्छा सहयोग दिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया। भीलवाडा किंग्स के लिए फिडेल एडवर्ड्स 30 रन पर 4 विकेट लिए, उनके अलावा इरफान पठान, मोंटी पनेसर और दिनेश सालुंके ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
यूसुफ पठान के सहारे लक्ष्य तक पहुंची भीलवाडा किंग्स
जबाब में भीलवाडा किंग्स की शुरुआत भी खराब रही। उसके भी दोनों ओपनर नमन ओझा और पोर्टरफील्ड ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। फिर निक क्रॉम्पटन और तन्मय श्रीवास्तव ने विकेट पर टिकने की कोशिश जरूर की, लेकिन स्कोर 75 रन तक पहुँचते-पहुँचते दोनों ही आउट हो गए। फिर यूसुफ पठान एक छोर पर जम गए, राजेश विश्नोई और इरफान पठान ने उनके साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप की।
जब यूसुफ पठान 44 रन बनाकर आउट हुए, तब तक भीलवाडा किंग्स जीत के द्वार पर पहुँच चुकी थी। टिनो बेस्ट ने मैट प्रायर के साथ मिलकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। मणिपुर टाइगर्स के लिए रयान साइडबॉटम ने 3 और मोफू ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा मुरलीधरन और हरभजन ने भी 1-1 विकेट लिया। फिडेल एडवर्ड्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।