FIFA World Cup 2022: फाइनल में जीत के साथ ही मेसी ने रचा इतिहास, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच लुसैल स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
FIFA World Cup 2022: फाइनल में जीत के साथ ही मेसी ने रचा इतिहास, लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

Argentina vs France, FIFA World Cup 2022 final, Lionel Messi: फीफा विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच लुसैल स्टेडियम में खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले टीम 1978 और 1986 में चैंपियन बनी थी। टीम के कप्तान मेसी ने अपने आखिरी विश्वकप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

सबसे ज्यादा विश्वकप मैच खेले

फाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सबसे ज्यादा विश्वकप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी का यह 5वां विश्वकप था, साल 2006 में इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले दिग्गज फुटबॉलर ने विश्वकप में अब तक 26 मैच खेले हैं। इस मामले में उन्होंने जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर लोथर मथेयुस को पछाड़ दिया है। मथेयुस ने भी 5 विश्वकप में 25 मैच खेले थे। 

publive-image

फीफा विश्वकप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले फुटबॉलर

अर्जेंटीना: लियोनल मेसी- 26 मैच (2006, 2010, 2014, 2018, 2022)
जर्मनी: लोथर मथेयुस- 25 मैच (1982, 1986, 1990, 1994, 1998)
जर्मनी: मिरोस्लाव क्लोज- 24 मैच (2002, 2006, 2010, 2014)
इटली: पाउलो माल्डीनी- 23 मैच (1990, 1994, 1998, 2002)
पुर्तगाल: क्रिस्टियानो रोनाल्डो- 22 मैच (2006, 2010, 2014, 2018, 2022)

पेले का रिकॉर्ड तोड़ा

फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की ओर से लियोनल मेसी ने पहला गोल दागा। मैच के 23वें मिनट में कप्तान मेसी ने अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टूर्नामेंट में अपना छठा गोल दागा। फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने पेनल्टी बॉक्स में अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया को गिराया, ऐसे में रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी।

मेसी ने कोई गलती नहीं की और गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाल दिया। इसके बाद एक्ट्रा टाइम में (108वें मिनट) भी मेसी ने एक और गोल दागकर ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ दिया। यह मैच में उनका दूसरा और ओवरऑल 13वां गोल था। विश्वकप के इतिहास में मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर भी बन गए हैं। 

फीफा विश्वकप में सर्वाधिक गोल

मिरोस्लाव क्लोज: जर्मनी- 16 गोल
रोनाल्डो नजारियो: ब्राजील- 15 गोल
जर्ड मूलर: वेस्ट जर्मनी- 14 गोल
जस्ट फोंटेन: फ्रांस- 13 गोल
लियोनल मेसी: अर्जेंटीना- 13 गोल
पेले: ब्राजील- 12 गोल

publive-image

सभी नॉकआउट मैचों में गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी

फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पहला ही गोल कप्तान लियोनल मेसी ने दागा। मैच के 23वें मिनट में पेनल्टी को उन्होंने गोल में तब्दील किया। इसके साथ ही मेसी ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके साथ ही वह सभी नॉकआउट मुकाबलों में गोल दागने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ 16 में ऑस्ट्रेलिया, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड, सेमीफाइनल में क्रोएशिया और फाइनल में फ्रांस के खिलाफ स्कोर किया। 

विश्वकप इतिहास में सबसे ज्यादा मिनट खेले

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने फाइनल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इटली के दिग्गज फुटबॉलर पाओलो मालदिनी के 2,217 मिनट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। निर्णायक मैच से पहले तक मेसी ने मैदान पर 2,194 मिनट रहे थे। फाइनल में 23 मिनट खेलते ही वह सबसे ज्यादा मिनट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। 

ये भी पढ़ें: Argentina Vs France: अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जमाया विश्वकप पर कब्जा, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 जीता मुकाबला

Latest Stories