Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, एशियन कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शनिवार को एशियन कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह एशियन कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बन गई हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Asian Cup Table Tennis: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, एशियन कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

Manika Batra, Asian Cup 2022 TT: स्टार भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शनिवार को एशियन कप टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह एशियन कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बन गई हैं। उन्होंने वर्ल्ड नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता के खिलाफ कांस्य पदक मैच 4-2 से जीता।

बत्रा ने हयाता को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया। इससे पहले वह सेमीफाइनल मैच में मीमा इटो से 2-4 (8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11) से हार गई थीं। अपनी हार के बावजूद वह कांस्य पदक मैच में खेली और पुरस्कार पर कब्जा कर लिया।

publive-image

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

बत्रा ने गुरुवार को थाईलैंड के बैंकॉक में चल रहे एशियन कप 2022 टूर्नामेंट के पहले दौर में चीन के वर्ल्ड नंबर 7 चेन जिंगटोंग पर जीत दर्ज करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड नंबर 44 बत्रा ने चौथी वरीयता प्राप्त टेबल टेनिस खिलाड़ी को 4-3 (8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया।

इसके बाद उन्होंने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। क्यूएफ में उन्होंने ताइवान की चेन जू-यू को 4-3 (6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9) से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। एशियन कप का मौजूदा संस्करण 17 नवंबर से 19 नवंबर तक थाईलैंड के बैंकॉक के हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।

publive-image

दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं

बता दें कि मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 के राष्ट्रमंडल में विमेंस टीम और सिंगल्स के मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2018 में विमेन्स डबल्स में रजत पदक पर कब्जा जमाया था। मनिका ने एशियन गेम्स 2018 में भी पदक अपने नाम किया था। उन्होंने जकार्ता में आयोजित हुए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। मनिका साउथ एसियन गेम्स में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें: AUS Vs ENG: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टी20 चैंपियन इंग्लैंड को 72 रन से हराया, 2-0 से सीरीज अपने नाम की

Latest Stories