Asian Cup Table Tennis tournament, Manika Batra: भारत की दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने महिला सिंगल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की।
चेन सू यू को दी मात
उन्होंने विश्व की 23वीं रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने यू को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से मात दी। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मनिका सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सेमीफाइनल में मनिका का सामना कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इससे पहले उन्होंने विश्व नंबर सात चीन की चेन जिंगटांग को सात गेमों के संघर्ष में पराजित किया था। विश्व नंबर 44 मनिका ने चेन को 8-11, 11-9, 11-6, 11-6, 9-11, 8-11, 11-9 से मात दी थी।
दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं
बता दें कि मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 2018 के राष्ट्रमंडल में विमेंस टीम और सिंगल्स के मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही उन्होंने 2018 में विमेन्स डबल्स में रजत पदक पर कब्जा जमाया था। मनिका ने एशियन गेम्स 2018 में भी पदक अपने नाम किया था। उन्होंने जकार्ता में आयोजित हुए टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। मनिका साउथ एसियन गेम्स में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी हैं।