विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है। रविवार को केपटाउन के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराकर लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
खिताबी जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने भी एक बड़ा करिश्मा कर डाला। दरअसल, मेग लैनिंग मेंस और विमेंस क्रिकेट में मिलाकर सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक, छठी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप; फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया
पोटिंग को पछाड़ा
मेग लैनिंग सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई है। लैनिंग ने 5वीं बार अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आईसीसी का खिताब जीताया। लैनिंग ने अपनी कप्तानी में (2014, 2018, 2020, 2023 के विमेंस टी20 वर्ल्ड कप और 2022 का एकदिवसीय विश्व कप जीता है।
लेनिंग से पहले सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम पर दर्ज था। पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 4 बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीताए। इनमें (2003, 2007 के वनडे वर्ल्ड कप और 2006, 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी) शामिल है।
तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है। धोनी ने अपनी कार्यकाल में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती। धोनी ने (2007 का टी20 विश्व कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी) पर कब्जा जमाया।
मुकाबले का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 156/6 का स्कोर बनाया। ओपनर बेथ मूनी नाबाद (74) टॉप स्कोरर रहीं। कप्तान मेग लैनिंग ने 10 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से मारियन कैप और शबनिम इस्माइल को 2-2 विकेट मिले।
157 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम 137/6 का स्कोर ही बना सकी और अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई। ओपनर लौरा वॉल्वार्ट ने शानदार बैटिंग करते हुए 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सकीं।
ये भी पढ़ें- VIDEO: खराब फॉर्म के बीच महाकाल की शरण में पहुंचे KL Rahul, वाइफ आथिया शेट्टी भी आईं नजर