India vs Pakistan, IND vs PAK Social Media Reaction: अब से कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला शुरू होने वाला है। टी20 विश्वकप 2022 में दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है। इस हाई वोल्टेज भिड़ंत को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। सोशल मीडिया पर मीम्म की बाढ़ आ गई है। क्रिकेट प्रेमी एक बढ़कर एक फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं। इन पोस्ट को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
10 विकेट से हराया था
Modi ji bhi match dekhne aaye hain #INDvPAK #INDvsPAK pic.twitter.com/rQ46Yy03J5
— The Cricket Girl 🏏 (@SonamGupta007) October 23, 2022
टी20 विश्वकप 2021 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें टकराईं थीं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 152 रन की पार्टनरशिप की थी और 17.5 ओवर में ही 10 विकेट से मैच को जीत लिया था। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए थे, उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Me right now..#INDvsPAK #T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/AVhkfEiC7z
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 23, 2022
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
- पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
Indian and Pakistani mother's today 😃#INDvsPAK#melbourneweather pic.twitter.com/s52t5qdqiR
— Nitish Kumar🇮🇳 (@NitishK97094) October 23, 2022
भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारत ने 7 में जीत हासिल की है वहीं पाकिस्तान 3 मैच जीतने में सफल रहा है। 1 मुकाबला टाई भी रहा है। लेकिन टी20 विश्वकप 2021 में मिली हार को देखते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
India vs Pakistan match be like😅🔥#INDvsPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/a1CVDKTfgs
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@kingashu_786) October 22, 2022
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
- पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।