T20 World Cup 2022: चोटिल जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे बैकअप प्लेयर

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टी20 विश्वकप 2022 के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्वकप के लिए बुमराह की जगह लेंगे।

author-image
By Rajat Gupta
T20 World Cup 2022: चोटिल जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करेंगे मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे बैकअप प्लेयर
New Update

T20 World Cup 2022, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Shardul Thakur: ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्वकप के लिए बुमराह की जगह लेंगे। टूर्नामेंट के लिए शमी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वह अभ्यास मैच से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नॉमिनेट किया गया है। दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

publive-image

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान से मैच 23 को

publive-image

16 अक्टूबर से टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने वाला है। पहला मैच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया यह मैच (India vs Pakistan) बुमराह के बिना खेलेगी। इंजरी के चलते बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वापसी की, लेकिन 2 मैच बाद ही वह फिर से चोटिल हो गए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी की थी। 

T20 World Cup 2022 में भारत के मुकाबले

  • भारत vs पाकिस्तान: 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
  • भारत vs ग्रुप ए रनर-अप: 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
  • भारत vs साउथ अफ्रीका: 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
  • भारत vs बांग्लादेश: 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड)
  • भारत vs ग्रुप बी विनर: 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
#INDIA CRICKET TEAM #Jasprit Bumrah #India #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #Mohammed Shami #Australia #Mohammed Siraj
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe