Murali Vijay, Sanjay Manjrekar: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कमेंटेटर संजय मांजरेकर की आलोचना की है। नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान विजय ने संजय मांजरेकर पर कटाक्ष किया है। तमिलनाडु के क्रिकेटर ने ट्वीट किया, "मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी कभी भी दक्षिण की तारीफ नहीं कर सकते।" विजय ने यह सुनिश्चित करने के लिए मांजरेकर को ट्वीट में टैग किया है।
Some Mumbai ex players can never be appreciative of the south ! #showsomelove #equality #fairplayforall @sanjaymanjrekar@BCCI
— Murali Vijay (@mvj888) February 10, 2023
बेस्ट बैटिंग कन्वर्जन रेट
नागपुर टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के बेस्ट बैटिंग कन्वर्जन रेट में मुरली विजय का नाम टॉप पर देखकर मांजरेकर आश्चर्यचकित थे। विजय 60 प्रतिशत कन्वर्जन रेट के साथ टॉप पर हैं। 30 मैचों में उन्होंने भारत में 6 अर्द्धशतक और 9 शतक लगाए हैं। कन्वर्जन रेट यानी एक बल्लेबाज कितनी अच्छी तरह एक शुरुआत को एक बड़े स्कोर में परिवर्तित करता है। यहां पैरामीटर न्यूनतम दस 50-प्लस स्कोर था।
ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: सोशल मीडिया पर बजा रोहित के नाम का डंका, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा आंखें तरस गईं थीं...
यहां तक कि तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भी मांजरेकर की आलोचना की। उन्होंने विजय को जवाब दिया, "संजय मांजरेकर को आश्चर्य क्यों? एक समय था जब टॉप ऑर्डर के लिए विजय और पुजारा की साझेदारी औसत सबसे अधिक थी। दिलचस्प टिप्पणी।"
Why surprised Sanjay Manjrekar? There was a time when Vijay and Pujara had the highest partnership average for the top order. Interesting comment.
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) February 10, 2023
Context:
Manjrekar said surprised to see Vijay in the list.#INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy https://t.co/kuXWIwY0mp pic.twitter.com/JyXueS9aWk— Nihit (@Proteinxxx_) February 10, 2023
जडेजा ने की थी खिंचाई
यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व या वर्तमान भारतीय क्रिकेटर ने मांजरेकर के कमेंट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हो। 2019 में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मांजरेकर की खिंचाई की थी। मांजरेकर ने जडेजा को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में 'बिट्स एंड पीस क्रिकेटर' कहा था। पिछले साल एशिया कप के दौरान मांजरेकर और जडेजा फिर से दोस्त बन गए। प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कमेंटेटर ने पूछा था कि क्या वह बात करने के लिए ठीक हैं। इस पर जडेजा मुस्कुराए थे और उन्होंने कहा था कि वह इंटरव्यू देने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि मांजरेकर और विजय के बीच भी जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।
बता दें कि विजय ने अपने करियर में 61 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान 105 पारियों में उन्होंने 38.28 की औसत और 46.29 के स्ट्राइक रेट से 3982 रन बनाए। टेस्ट में विजय के नाम 15 अर्धशतक और 12 शतक दर्ज हैं। क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 167 रन है।
ये भी पढ़ें: IND Vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह